21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holiday: अक्टूबर 2025 में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद? जानिए पूरी लिस्ट

Bank Holiday: अक्टूबर 2025 में बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने से पहले छुट्टियों की जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह महीना त्योहारों से भरपूर है. महात्मा गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों पर देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा हर महीने की तरह दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को भी बैंक अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों की पूरी सूची इस लेख में दी गई है, जिससे आप बैंक जाने की सही योजना बना सकें और असुविधा से बच सकें.

Bank Holiday: आज के इस ऑनलाइन बैंकिंग के जमाने में जहां आप घर बैठे बैंक से जुड़े जो भी काम है उसे आराम से कर सकते है. लेकिन कई ऐसे काम हैं, जिसे आपको बैंक जाकर ही पूरा करना होता है. अब ऐसे में जाने के बाद बैंक कहीं बंद मिले, तो कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अब जब भी आपको बैंक जाना हो, तो चेक जरूर कर ले कि बैंक खुला है या नहीं. ऐसा ये इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंकों के लिए हर महीने की छुट्टी को तय करता है, जो हर राज्य में अलग-अलग होती है. अब कभी किसी त्योहार की वजह से या फिर किसी दूसरे वजह से बैंक बंद रहते है. आने वाले अक्टूबर 2025 में भी कई दिन बैंक बंद रहेगे.

अक्टूबर महीने में आरबीआई की ओर से तय की हुई साप्ताहिक छुट्टी तो रहेगी ही, साथ ही अक्टूबर इस बार त्योहारों से भरा पड़ा है. ऐसे में कौन से त्योहार में कितने दिनों की छुट्टी है और किन जगहों के बैंकों की छुट्टी है, उसे जानना बेहद जरूरी है. आइए जानते है कि अक्टूबर महीने में अब आप कब बैंक जा सकते हैं.

अक्टूबर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

आप जानते हैं कि अक्टूबर 2025 इस बार बड़े-बड़े त्योहारों से भरा पड़ा है. सभी बड़े त्योहार जैसे दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा सब इसी महीने आने वाले हैं. ऐसे में आरबीआई की ओर से तय की हुई छुट्टियों की लिस्ट में साप्ताहिक छुट्टी पर बैंक बंद रहेगे. इसके अलावा, इन त्योहारों में राज्यों में होने वाले अवकाश की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे.

  • 1 अक्टूबर 2025: दशहरा, आयुध पूजा (महा नवमी या विजयादशमी) और दुर्गा पूजा (दसैं) के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर 2025: विजय दशमी और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 और 4 अक्टूबर 2025: सिक्किम में दुर्गा पूजा (दसैं) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 अक्टूबर 2025: त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 अक्टूबर 2025: कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अक्टूबर 2025: हिमाचल प्रदेश में करवा चौथ के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अक्टूबर 2025: असम में कति बिहू के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अक्टूबर 2025: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दीवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अक्टूबर 2025: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में दीवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 अक्टूबर 2025: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में दीवाली, विक्रम संवत नव वर्ष, गोवर्धन पूजा, बलिपड़यामी और लक्ष्मी पूजा (दीवाली) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 अक्टूबर 2025: गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा (भैत्रिद्वितीय) और निंगोल चक्कौबा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर 2025: पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ पूजा (संध्या पूजा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 अक्टूबर 2025: बिहार और झारखंड में छठ पूजा (सुबह पूजा) के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर 2025: गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: रतन टाटा की पहली बरसी से पहले होगी धनवर्षा, 6 अक्टूबर को आईपीओ पेश करेगी टाटा कैपिटल

कितने दिन होती है साप्ताहिक छुट्टी ?

आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहते है. वहीं, रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है. आप महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक जा सकते हैं.

रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव

इसे भी पढ़ें: 200 से अधिक देशों के लोग खाते हैं भारत की जेनरिक दवा, यूं ही नहीं कहा जाता दुनिया की फार्मेसी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel