14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card News: अब इस नियम से बनेगा आधार कार्ड, UIDAI ने किया नियमों में बदलाव, जानिए क्या करना होगा आपको

बच्चों के आधार कार्ड बनाने में बर्थ सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म करने के साथ साथ उनके आधार का रंग भी नीला कर दिया गया है. सबसे खास बात की यह है कि यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकता है. यानी अब बच्चों का आधार बनाने के लिए जटिल प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होगा.

Aadhar Card New Rule: आधार कार्ड (Aadhaar Card) ने अपने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत बच्चों के आधार बनाने की प्रक्रिया अब बदल गई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के बदले नियम के तहत बच्चों का आधार बनाने में अब नहीं देना होगा जन्म प्रमाण पत्र. अब 5 साल के कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनाने में फिंगरप्रिंट और आई स्कैन भी नहीं किया जाएगा.

बच्चों के आधार कार्ड बनाने में बर्थ सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म करने के साथ साथ उनके आधार का रंग भी नीला कर दिया गया है. सबसे खास बात की यह है कि यह ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से हो सकता है. यानी अब बच्चों का आधार बनाने के लिए जटिल प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होगा.

गौरतलब है कि आधार कार्ड(Aadhaar Card) नागरिकों के लिए एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना बहुत सारे काम अटके रह सकते हैं. बच्चों के लिए भी यह काफी अहम है. स्कूल में एडमिशन से लेकर कई और काम के लिए आधार जरूरी होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसा घर बैठे आधार कार्ड बना सकते हैं.

बच्चों के बाल आधार बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

  • फिर आधार कार्ड रजिस्टर्ड लिंक पर क्लिक करने का काम करें.

  • यहां आपको कुछ जानकारी फीड करनी होगी. जैसे नाम, पता, इत्यादी.

  • पूरी जानकारी भरने के बाद फिक्स अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें.

  • आप जिस दिन अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना चाहें वो तारीख पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे दें.

नहीं होगी बायोमैट्रिक की जरूरत: बता दें बच्चों का नीला आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है. आधार कार्ड के नये नियम के तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी भी तरह के बायोमेट्रिक डिटेल की जरूरत है. लेकिन जब बच्चे की उम्र 5 साल हो जाए तो उसे बायोमेट्रिक अपडेट की जरूरत होगी. इसके लिए आधार सेंटर जाना होगा.

Also Read: रेलवे की बढ़ी रफ्तार, समय से पहले पहुंच रही हैं ट्रेनें, 90 की जगह 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई चाल

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें