21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ तीन मिनट में बदल गया 60 साल पुराना कानून, नया आयकर विधेयक लोकसभा से पास

New Income Tax Bill: लोकसभा ने सिर्फ 3 मिनट में नया आयकर विधेयक 2025 पारित कर 1961 के आयकर अधिनियम को बदल दिया है. इस विधेयक में टीडीएस रिफंड, लेट इनकम टैक्स रिटर्न पर राहत और करदाताओं के अधिकारों को मजबूत करने जैसे प्रावधान शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे कर कानून को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे टैक्स प्रशासन में सुधार और वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आम करदाताओं को लाभ होगा.

New Income Tax Bill: लोकसभा ने सोमवार को आयकर विधेयक, 2025 को सिर्फ तीन मिनट में ध्वनिमत से पारित कर दिया. यह नया विधेयक 1961 से लागू आयकर अधिनियम की जगह लेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष की नारेबाजी के बीच इसे सदन में पेश किया. यह विधेयक विशेष रूप से उन करदाताओं को राहत देगा, जो तय समय पर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते, लेकिन टीडीएस रिफंड का दावा करना चाहते हैं.

पुराने कानून की जगह नया प्रावधान

नया विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 को पूरी तरह प्रतिस्थापित करेगा. पिछले कुछ वर्षों में पुराने कानून में कई संशोधन किए गए थे, लेकिन भाषा और प्रावधान जटिल बने हुए थे. नए कानून में मूल कर प्रावधानों को बरकरार रखते हुए भाषा को सरल और स्पष्ट बनाया गया है और अनावश्यक प्रावधानों को हटाया गया है.

फरवरी में हुआ था पेश, अगस्त में संशोधन

सरकार ने 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश किया था. इसे प्रवर समिति के पास भेजा गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने की. समिति ने कई बदलाव सुझाए, जिन्हें सरकार ने लगभग पूरी तरह स्वीकार किया. 8 अगस्त को पुराना विधेयक वापस लेकर नया संशोधित संस्करण पेश किया गया.

प्रवर समिति की अहम सिफारिशें

प्रवर समिति ने सुझाव दिया कि ऐसे करदाताओं को भी टीडीएस रिफंड का दावा करने की अनुमति दी जाए, जो निर्धारित समयसीमा के बाद रिटर्न दाखिल करते हैं. यह बदलाव संशोधित विधेयक में शामिल कर लिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को राहत मिलने की संभावना है.

हितधारकों की राय शामिल

वित्त मंत्री के अनुसार, प्रवर समिति की सिफारिशों के अलावा सरकार को हितधारकों से भी कई सुझाव प्राप्त हुए. इनमें कानूनी भाषा को और सटीक बनाने तथा मसौदे में वाक्यांशों का संरेखण सुधारने जैसे बिंदु शामिल थे. नतीजतन, नया विधेयक अधिक स्पष्ट और समझने में आसान रूप में तैयार किया गया है.

आयकर कानून में बदलावों का असर

  • मूल कर प्रावधान बरकरार: पुराने अधिनियम के मुख्य प्रावधानों में कोई बड़ा बदलाव नहीं.
  • भाषा में सरलता: कानूनी शब्दों को आम आदमी के लिए आसान बनाया गया.
  • अनावश्यक धाराओं को हटाया गया: कई जटिल और अप्रासंगिक प्रावधान समाप्त कर दिए गए.
  • टीडीएस रिफंड का नया प्रावधान: देर से रिटर्न दाखिल करने वालों को भी दावा करने की सुविधा प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़ें: सस्ते घर का सपना चकनाचूर, एमएसएमई में मचेगा हाहाकार! जानें क्यों?

आयकर कानून में बदलाव का नतीजा

नया आयकर (संख्यांक 2) विधेयक, 2025 पारित होने के साथ ही 60 साल पुराने आयकर अधिनियम का अंत हो जाएगा. इस कानून से कर प्रणाली सरल होगी, करदाताओं को अधिक सुविधा मिलेगी और टीडीएस रिफंड के नियम लचीले बनेंगे. सरकार का मानना है कि यह बदलाव करदाताओं के अधिकारों को मजबूत करेगा और कर प्रशासन को अधिक पारदर्शी बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: ICICI Bank Minimum Balance: आरबीआई ने झाड़ा पल्ला तो आम पब्लिक का होगा क्या?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel