7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेस्ले इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 24.7 फीसदी बढ़ा, जानिए कंपनी कब करेगी डिविडेंड का भुगतान

Nestle India का 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही में शुद्ध लाभ 24.69 प्रतिशत बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष समान तिमाही में उसे 590.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Nestle India Q1 Result: नेस्ले इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च, 2023 को खत्म तिमाही में शुद्ध लाभ 24.69 प्रतिशत बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है. यह कंपनी जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है. पिछले वर्ष समान तिमाही में उसे 590.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. यही वजह है कि कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 102 रुपये का डिविडेंड भी देने फैसला पहले ही कर लिया था.

कंपनी की शुद्ध बिक्री 20.43 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 20.43 प्रतिशत बढ़कर 4,808.40 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 3,962.84 करोड़ रुपये थी. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 20.61 प्रतिशत बढ़कर 3,873.76 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,211.78 करोड़ रुपये था. नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 21.18 प्रतिशत बढ़कर 4,612.73 करोड़ रुपये रही. 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 3,806.20 करोड़ रुपये थी. कंपनी का निर्यात 24.91 प्रतिशत बढ़कर 195.67 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले समान तिमाही में 156.64 करोड़ रुपये था.

कंपनी के Q4 नतीजों ने निवेशकों को किया गदगद!

बता दें कि मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 20720 पर ट्रेड करते दिखे. कंपनी ने 12 अप्रैल को ही शेयर बाजार को बताया था कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 27 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है. योग्य निवेशकों को कंपनी 102 रुपयेका डिविडेंड 8 मई 2023 या उसके बाद भुगतान करेगी.

ग्राहकों का पसंद आया फूड प्रोडक्ट्स

कंपनी के लिए कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही अच्छी रही है. नेस्ले ने अपने सभी फूड प्रोडक्ट्स में मजबूत तेजी दर्ज की है. कंपनी को यह तेजी मार्केट में मौजूदगी, प्रचार-प्रसार और कंज्यूमर फोक्सड होने की वजह से मिला है. मिल्क और न्यूट्रीशन प्रोडक्ट्स में जनवरी से मार्च के दौरान डबल डिजिट की ग्रोथ देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें