18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Pension System: रिटायरमेंट के लिहाज से निवेश का एक अच्छा ऑप्‍शन हैं NPS, जानें स्कीम की डिटेल्स

National Pension System रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग के लिए लोग अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते है. जिससे रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर उनके इनकम का जरिया बना रहे और जिंदगी बिना किसी सहारे के आराम से कटती रहे.

National Pension System रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग के लिए लोग अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते है. जिससे रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर उनके इनकम का जरिया बना रहे और जिंदगी बिना किसी सहारे के आराम से कटती रहे. इसलिए जरूरी हो जाता है कि रिटायरमेंट की ठोस प्लानिंग की जाएं. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से निवेश का एक अच्छा विकल्प नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) भी है.

18 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है एनपीएस में निवेश

इस स्कीम में 18 साल की उम्र से निवेश शुरू किया जा सकता है. कम उम्र में निवेश शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पास एक बड़ा फंड इकट्ठा हो सकता है, जो एकमुश्त मिलता है. बता दें कि सरकार की चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्‍यूटरी पेंशन स्‍कीम है. जो एक लंबी अवधि का निवेश प्‍लान है. आपकी एन्‍युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन मिलती है.

रिटायरमेंट के बाद हासिल कर सकेंगे नियमित पेंशन

कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है. एनपीएस को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी वर्ग के लोगों के लिए खोल दिया गया. कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है. साथ ही जमा हुए फंड के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है तथा बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन हासिल करने के लिए कर सकता है.

जानें कैसे खुलेगा खाता

– एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खुलवाया जा सकता है.

– आप किसी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं.

– इसके अलावा enps.nsdl.com या enps.karvy.com के जरिए भी खाता खुलवाया जा सकता है.

– बता दें कि अगर कोई निवेशक मात्र 18 साल की उम्र से हर महीने 5000 रुपये का निवेश नेशनल पेंशन सिस्टम में करता है, तो रिटायरमेंट के बाद वह पेंशन के रूप में अच्छी रकम हासिल करने का हकदार होगा. क्योंकि 18 साल से लेकर 60 साल की उम्र तक यानी 42 साल तक उसे इस स्कीम में निवेश का मौका मिलेगा.

– इस स्कीम में केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी के साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मी और आम नागरिक निवेश कर सकता है. हां, निवेशक का भारतीय होना जरूरी है.

– इस स्कीम 18-70 आयु वर्ग का व्यक्ति निवेश कर सकता है.

– नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत जमा की गई रकम पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है.

Also Read: Tax Saving FD : SBI ग्राहक ऑनलाइन खोल सकते हैं टैक्स सेविंग एफडी, यहां जानें तरीका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel