Mohammed Shami Net Worth: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बेहद प्रभावशाली तेज गेंदबाज हैं, शमी को प्यार से लोग ‘लाला’ भी बुलाते हैं. इस समय शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. पिछले कुछ सालों में शमी भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बन गए हैं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 229 विकेट, वनडे में 205 विकेट , टी20 में 27 विकेट और आईपीएल में 204 विकेट लिए हैं. शमी ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से ही अपनी काबिलियत साबित कर दी है.
Mohammed Shami Net Worth: 55 से 65 करोड़ रुपये हो सकती है कुल संपत्ति
2025 तक, इस धाकड़ तेज गेंदबाज की कुल संपत्ति 55 करोड़ से 65 करोड़ रुपये (लगभग 7 मिलियन से 8 मिलियन डॉलर) के बीच होने का अनुमान है. यह संपत्ति मुख्य रूप से उनके क्रिकेट करियर से प्राप्त हुई है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिलने वाला वेतन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनुबंध और विभिन्न ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं. 2025 आईपीएल में मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है.
Enjoying a serene day on the water, embracing the tranquility of nature while waiting for the perfect catch. 🎣 pic.twitter.com/2UiTFY1Vvp
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 27, 2025
Mohammed Shami Net Worth: बीसीसीआई वेतन और मैच फीस
मोहम्मद शमी का बीसीसीआई के साथ ग्रेड ए अनुबंध है, जिसके तहत उन्हें 5 करोड़ रुपये की वार्षिक रिटेनर फीस मिलती है. इसके अलावा, वह प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, प्रति वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच 6 लाख रुपये और प्रति टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच 3 लाख रुपये की मैच फीस कमाते हैं. सभी प्रारूपों में उनकी नियमित भागीदारी को देखते हुए, BCCI से उनकी वार्षिक कमाई ₹7-8 करोड़ से अधिक है.
मोहम्मद शमी के आय के स्रोत
नेट वर्थ | 47 करोड़ रुपये |
आर्य के स्रोत | बीसीसीआई अनुबंध, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट |
बीसीसीआई से आय | 5 करोड़ रुपये सैलरी और मैच फीस |
आईपीएल से आय | 10 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद) |
ब्रांड एंडोर्समेंट से आय | करीब एक करोड़ रुपये प्रति कंपनी |
कार कलेक्शन | टोयोटा फॉर्च्यूनर (33 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (67 लाख रुपये), ऑडी (43 लाख रुपये), जगुआर एफ-टाइप (99 लाख रुपये) |
Mohammed Shami Net Worth: आईपीएल से कमाई
इंडियन प्रीमियर लीग ने शमी की आय में काफी इजाफा किया है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. 2025 के आईपीएल सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा, जिससे एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर उनकी अहमियत का पता चलता है. कुल मिलाकर, उनकी आईपीएल कमाई 50 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
Mohammed Shami Net Worth: ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
क्रिकेट के मैदान से हटकर, शमी ने नाइकी, सीएट टायर्स और एसएस (सरीन स्पोर्ट्स) सहित कई प्रमुख ब्रांडों के साथ विज्ञापन हासिल किए हैं. इन साझेदारियों से उनकी आय में सालाना 2-3 करोड़ रुपये का योगदान होता है. रिपोर्ट के मुताबिक शमी नाइकी, ऑक्टाएफएक्स, ब्लिट्जपूल्स, स्टैनफोर्ड, प्यूमा, हेल एनर्जी ड्रिंक और विजन 11 फैंटेसी ऐप जैसे ब्रैंड से भी जुड़े हैं. कथित तौर पर वह प्रत्येक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ चार्ज करते हैं.
From delivering wickets to delivering boundaries! jaw-dropping knock.#Shami #MdShami #MdShami11 pic.twitter.com/NgbZcsBXgF
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 8, 2025
Mohammed Shami Net Worth: आलीशान फार्महाउस और कारें
रिपोर्ट के अनुसार, इस दिग्गज गेंदबाज ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक आलीशान फार्महाउस बनवाया है, जो काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी कीमत 12-15 करोड़ रुपये बताई जा रही है . मोहम्मद शमी चार पहिया वाहनों के शौकीन हैं और उनका कलेक्शन इस बात को बयां करता है. उनके कलेक्शन में ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर एफ टाइप और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी दमदार और शानदार कारें हैं. इन कारों की कुल कीमत करीब 2.50 करोड़ बताई जाती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.