EPFO Latest News: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Happy New Year 2022) से पहले 24.07 करोड़ लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने इतने लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी है.
EPFO (ईपीएफओ) ने ट्वीट करके बताया है कि अब तक 24.07 करोड़ लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो चुके हैं. ईपीएफ खाताधारकों के अकाउंट में वित्त वर्ष 2020-21 में 8.50 फीसदी की दर से पीएफ के ब्याज (PF Interest) का पैसा जमा करा दिया गया है. अगर आपकी सैलरी से भी पीएफ के पैसे कटते हैं, तो आपको यह जानने का हक है कि आपके PF अकाउंट में पैसे आये या नहीं.
24.07 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21. @LabourMinistry@esichq @PIB_India @byadavbjp @Rameswar_Teli@PIBHindi @PTI_News
— EPFO (@socialepfo) December 28, 2021
हम आपको बता रहे हैं कि आपको कैसे अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहिए. आप मोबाईल से एसएमएस के जरिये, मिस्ड कॉल के जरिये, वेबसाइट से और उमंग ऐप (Umang App) की मदद से आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यह बहुत ही आसान तरीका है. आप एसएमएस के जरिये अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको EPFO के पास रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना है. LAN का अर्थ है आपकी भाषा. अगर आपको अंग्रेजी (English) में जानकारी चाहिए, तो आप LAN की जगह ENG लिखें. इसी तरह हिंदी के लिए HIN लिखें. अगर आप हिंदी में मैसेज चाहते हैं, तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना है.
अगर आपको एसएमएस करने में परेशानी आ रही है, तो आप मिस्ड कॉल करके भी अपना पीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको जानना है कि किस नंबर पर आपको मिस्ड कॉल करना चाहिए. आपको इपीएफओ में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
अगर आप इंटरनेट चलाते हैं, तो पीएफ बैलेंस जानना और भी आसान है. आप EPF पासबुक पोर्टल पर जायें. यहां अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें. ऊपर में Download/View Passbook दिखेगा. उस पर क्लिक करें. आपका ईपीएफ पासबुक आपके सामने होगा. आप एक-एक डिटेल इसमें देख सकेंगे.
आजकल हर किसी के पास स्मार्ट फोन है. आप अपने फोन में उमंग ऐप (Umang App) को डाउनलोड कर लेंगे. अब आप जब चाहेंगे, तब अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर पायेंगे. इसके लिए उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करना होगा.
इसमें Employee Centric Services लिखा मिलेगा. उस पर क्लिक करें. अब आप View Passbook पर क्लिक करें. यहां आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा. जैसे ही आप यूएएन और पासवर्ड डालेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा. इस ओटीपी को वहां डालकर अपना ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) आराम से चेक कर सकेंगे.
Posted By: Mithilesh Jha