19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Luxury Car: भारत में महंगी मर्सिडीज कारों की बिक्री बढ़ी, लोगों की बदलती पसंद के गवाह हैं ये आंकड़े

Mercedes Car Sales: मर्सिडीज-बेंज इंडिया की इस साल के पहले नौ महीनों में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कारों की बिक्री में 68 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है.

Mercedes-Benz Car Sales In India: जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया की इस साल के पहले नौ महीनों में एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली कारों की बिक्री में 68 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है.

कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) संतोष अय्यर ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज के अग्रणी मॉडलों की बिक्री में इस साल तगड़ा उछाल देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जनवरी-सितंबर 2022 की अवधि में बिके कुल वाहनों में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी उसके शीर्ष कारों की रही है.

Also Read: Mercedes कारों की सेल में शानदार बढ़ोतरी, कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंची बिक्री

कंपनी ने इस अवधि में कुल 11,469 इकाइयां बेची हैं. वहीं मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 2021 में कुल 11,242 इकाइयां बेची थी. अय्यर ने कहा, हमारे शीर्ष उत्पाद खंड में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह हमारी अग्रणी और लक्जरी श्रेणी है. हालांकि इस अवधि में हमारी बिक्री में कुल मिलाकर 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह फिर से भारतीय लक्जरी कार बाजार की परिपक्वता को दर्शाता है.

उन्होंने ने कहा, एक करोड़ रुपये से अधिक की कारों की बिक्री, कुल बिक्री का 30 प्रतिशत है. यह लक्जरी ग्राहक द्वारा बहुत मजबूत खपत क्षमता को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली गाड़ियों की मांग लगभग 40 प्रतिशत से अधिक रही होगी क्योंकि कंपनी के पास अपने उत्पाद क्षमता में कुल मिलाकर 7,000 इकाइयों के ऑर्डर लंबित हैं.

Also Read: Mercedes CEO ने बतायी देश में सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन की जरूरत, वजह जानते हैं आप?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel