Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला की ओर से 3 मार्च 2025 को की गई इस क्रूर हत्या के पीछे कई रहस्य उजागर हुए हैं. पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे किए गए हैं. इनमें उनकी सैलरी को लेकर भी खुलासा किया गया है. पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि सौरभ राजपूत हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा किसे भेजते थे? वे कहां और किस कंपनी में काम करते थे? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?
सौरभ राजपूत की मंथली सैलरी
सौरभ राजपूत के परिवारिक और पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे लंदन में एक बेकरी में काम करते थे. हालांकि, वे अपने परिचितों को बताते थे कि वे मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. समाचार चैनल आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ राजपूत की मंथली इनकम करीब 2 से 3 लाख रुपये के बीच थी. यह अनुमान उनके लाइफस्टाइल और बैंक खाते में जमा राशि (लगभग 6 लाख रुपये) के आधार पर लगाया गया है. लंदन में बेकरी उद्योग में औसत वेतन (विशेष रूप से कुशल श्रमिकों के लिए) 2000 पौंड से 3000 पौंड (करीब 2 से 3 लाख रुपये) मासिक तक हो सकता है. हालांकि, उनकी सैलरी की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लंदन की कंपनी
सौरभ राजपूत ने कभी यह दावा किया था कि वे मर्चेंट नेवी में हैं. लेकिन, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वे लंदन की एक बेकरी में नौकरी करते थे. 20 मार्च 2025 को न्यूज18 के अनुसार, यह बेकरी का नाम स्पष्ट नहीं हुआ है, क्योंकि सौरभ ने अपने परिवार और पत्नी से इसकी जानकारी छिपाई थी. संभवतः यह कोई छोटी या मध्यम आकार की बेकरी रही होगी, क्योंकि मर्चेंट नेवी की नौकरी के विपरीत, बेकरी में काम करने के लिए उन्हें महीने में एक बार भारत आने की सुविधा मिलती थी. कंपनी का नाम उजागर न होने से यह स्पष्ट है कि सौरभ अपनी नौकरी को लेकर रहस्यमयी रवैया अपनाए हुए थे.
इसे भी पढ़ें: एक दुधिया कैसे बना करोड़ों का मालिक? आज खड़ा है देश में दूध का साम्राज्य
पैसा किसे भेजते थे सौरभ राजपूत?
सौरभ अपने कमाए हुए पैसे का एक हिस्सा अपनी पत्नी मुस्कान के खाते में भेजते थे. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ राजपूत के खाते से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. इसके अलावा, उनके खाते में 6 लाख रुपये जमा थे, जिसे मुस्कान और साहिल हत्या के बाद निकालने की कोशिश में थे. यह भी संभावना है कि सौरभ अपनी बेटी और घरेलू खर्चों के लिए नियमित रूप से पैसे भेजते थे, क्योंकि वे परिवार से जुड़े हुए थे और बेटी के जन्मदिन पर मेरठ आए थे.
इसे भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन, उनके पास कितनी है संपत्ति?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.