Sachin Tendulkar Pension: क्रिकेट जगत में “मास्टर ब्लास्टर” और “क्रिकेट के भगवान” के नामों से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. अपने 24 साल के शानदार करियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे खेले. इसमें उन्होंने टेस्ट में 15,921 और वनडे में 18,426 रन बनाए. बीसीसीआई अपने रिटायर्ड खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक पेंशन योजना चलाती है. सचिन तेंदुलकर को भी उनके योगदान के आधार पर पेंशन मिलती है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से हर महीने कितनी पेंशन मिलती है? यह जानकारी हासिल करने की उत्सुकता हर किसी को होती है. आइए, इस विषय पर एक संक्षिप्त रिसर्च रिपोर्ट पेश है.
बीसीसीआई की पेंशन योजना
बीसीसीआई ने 2004 में अपनी पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य रिटायर्ड क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट करियर के बाद वित्तीय स्थिरता प्रदान करना था. इस योजना के तहत पेंशन राशि खिलाड़ी द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों की संख्या पर आधारित होती है. समय-समय पर इस योजना में संशोधन भी किए गए हैं. 2022 में बीसीसीआई ने पेंशन राशि में वृद्धि की.
बीसीसीआई खिलाड़ियों को किस आधार पर देती है पेंशन
- 25 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 70,000 रुपये प्रति माह
- 10 से 24 टेस्ट मैच खेलने वालों को 60,000 रुपये प्रति माह
- 5 से 9 टेस्ट मैच खेलने वालों को 30,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है.
सचिन तेंदुलकर की पेंशन
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जो दुनिया में किसी भी क्रिकेटर द्वारा खेला गया सबसे अधिक टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड है. इस आधार पर वे बीसीसीआई की पेंशन योजना की उच्चतम श्रेणी (25 से अधिक टेस्ट) में आते हैं. इंडिया डॉट कॉम, पंजाब केसरी और स्पोर्ट्स कीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन तेंदुलकर को वर्तमान में 70,000 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलते हैं. यह राशि 2022 में हुए संशोधन के बाद बढ़ाई गई थी, जब पहले यह राशि 50,000 रुपये थी.
किस खिलाड़ी को कितनी मिलती है पेंशन
- सुनील गावस्कर: 125 टेस्ट मैच खेलने वाले इस दिग्गज क्रिकेटर को भी 70,000 रुपये मासिक पेंशन मिलती है.
- एमएस धोनी: 90 टेस्ट मैचों के साथ एमएस धोनी को भी 70,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.
- युवराज सिंह: 40 टेस्ट मैच खेलने वाले युवराज को 60,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है.
- विनोद कांबली: 17 टेस्ट मैच खेलने वाले कांबली को 30,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें: टैक्स बचाने का आखिरी मौका! 31 मार्च से पहले कर लें जरूरी निवेश, वरना नहीं मिलेगी छूट
सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ
हालांकि, सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 1400 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जाती है और उनकी आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. फिर भी बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन उनके क्रिकेट योगदान के प्रति सम्मान का प्रतीक है. यह राशि उनके लिए वित्तीय सहायता से अधिक एक औपचारिक मान्यता के रूप में देखी जाती है.
इसे भी पढ़ें: छोटी बचत से मोटी कमाई! मात्र 250 रुपये में मालामाल कर देगा ये छोटी एसआईपी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.