37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

1 जुलाई से बदल जायेंगे एसबीआई के कई नियम, ATM से पैसे निकालने के लिए जानें कितना देना होगा चार्ज

SBI New Rules नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 1 जुलाई 2021 से कई नियमों में बदलाव करने वाला है. इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. बैंक एटीएम (Bank ATM) से कैश निकालने के शुल्क में बदलाव करने जा रहा है. इसके साथ ही नये चेकबुक पर भी चार्जेस बढ़ाये जा रहे हैं. दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क भी बढ़ने वाला है.

SBI New Rules नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 1 जुलाई 2021 से कई नियमों में बदलाव करने वाला है. इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. बैंक एटीएम (Bank ATM) से कैश निकालने के शुल्क में बदलाव करने जा रहा है. इसके साथ ही नये चेकबुक पर भी चार्जेस बढ़ाये जा रहे हैं. दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क भी बढ़ने वाला है.

एसबीआई मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खातों या एसबीआई बीएसबीडी खातों के लिए, एटीएम से या ब्रांच से मुफ्त 4 नकद निकासी लेनदेन के बाद हर निकासी के लिए पैसे लेगा. यह शुल्क प्रत लेनदेन 15 रुपये और जीएसटी होगा. बीएसबीडी खाताधारकों के लिए साल में 10 पन्नों का चेकबुक फ्री मिलती थी, अब इसके लिए 40 रुपये और जीएसटी देने होंगे.

इसी प्रकार 25 पन्ने वाले चेकबुक के लिए ग्राहकों को 75 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. इमरजेंसी 10 पन्नों का चेकबुक लेने पर 50 रुपये और जीएसटी देने होंगे. बीएसबीडी खाता धारकों को अपने ही बैंक के किसी भी ब्रांच से नगद निकासी के लिए चार्ज नहीं देना होगा. वरिष्ठ नागरिकों को भी इन चार्जेस में छूट दी गयी है.

Also Read: अभी ही निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करें प्लानिंग
क्या होता है बीएसबीडी अकाउंट

बीएसबीडी या मूल बचत बैंक जमा खाता एस अकाउंट को कहते हैं जो शून्य बैलेंस पर खोला जाता है. इसमें न्यूनतम और अधिकतम सीमाएं नहीं होती हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना के समय इस प्रकार के खातों का चलन काफी बढ़ गया था. इसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करना था. कोई भी व्यक्ति केवाईसी डॉक्यूमेंट पेश कर यह खाता खुलवा सकता है. इसमें खाताधारकों को एक एटीएम सह डेबिट कार्ड दिया जाता है.

एसबीआई ने बढ़ा दी है निकासी सीमा

हाल ही में सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने निकासी की सीमाम में इजाफा किया है. अब चेक के माध्यम से एक दिन में 1 लाख रुपये तक की निकासी की जा सकती है. वहीं पासबुक और निकासी फॉर्म का उपयोग कर कोई भी खाताधारक एक दिन में 25000 रुपये कर दी गयी है. वहीं, तीसरे पक्ष के द्वारा चेक का उपयोग कर एक दिन में 50 हजार रुपये तक की निकासी की जा सकती है.

Posted by: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें