27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राशन दुकानों में मिलेंगे एलपीजी सिलेंडर, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

उचित मूल्य की इन दुकानों को सरकारी राशन दुकान भी कहा जाता है. खाद्य सचिव सुधांशु पांडे और राज्यों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इन योजनाओं को शुरू करने पर बातचीत हुई है. बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं.

जल्दी ही सरकारी राशन की दुकानों से गैस सिलेंडर की बिक्री शुरू होगी. केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह उचित मूल्य की दुकानों ( फेयर प्राइस शॉप) में छोटे गैस सिलेंडरों की बिक्री और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने की इजाजत दे सकती है.

उचित मूल्य की इन दुकानों को सरकारी राशन दुकान भी कहा जाता है. खाद्य सचिव सुधांशु पांडे और राज्यों के बीच एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान इन योजनाओं को शुरू करने पर बातचीत हुई है. बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं.

Also Read: LPG Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ महंगा, नई कीमत जानें

बैठक के बाद, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफपीएस की फाइनेंशियल वायबिलिटी को बढ़ाने के लिए मजबूत कदम उठाये जायेंगे. छोटे एलपीजी सिलेंडर की एफपीएस के जरिये खुदरा बिक्री की योजना पर विचार चल रहा है.

Also Read: LPG Subsidy: लाखों लोगों को नहीं मिलती एलपीजी पर सब्सिडी, गरीबों को फ्री में मिले 3 सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव की तारीफ की और कहा कि इसमें रुचि रखने वाले राज्यों और केंद्र सरकार को समर्थन दिया जायेगा. वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के प्रस्ताव पर वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि इच्छुक राज्यों के साथ समन्वय के माध्यम से इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें