21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Price Hike : फिर बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्‍सिडी को लेकर जान लें यह खास बात

LPG Price Hike : यदि आपको याद हो तो अक्टूबर महीने की 6 तारीख को महंगाई की मार जनता पर पड़ी थी. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई थी.

LPG Cylinder Price and Subsidy : गैस सिलेंडर की कीमत क्या फिर बढ़ जाएगी ? यह एक ऐसा सवाल है जो हर किसी के मन में चल रहा है. दरअसल रोज बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत से लोगों को अब रसोई गैस की चिंता सताने लगी है. आपको बता दें कि हर महीने की एक तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है. इसके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है. देश में आवश्यक ईंधनों में शामिल पेट्रोल-डीजल का दाम रविवार को एक बार फिर बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

इस बीच आइए आपको बताते हैं सब्‍स‍िडी को लेकर एक खास बात. जी हां खाते में अब नाम मात्र की सब्‍स‍िडी ग्राहकों के खाते में आ रही है. यदि ये राशि भी आपको प्राप्त नहीं हो रही है तो आगे कि खबर जरूर पढ़ें. हम आपको बताते हैं कि कैसे आपके खाते में पैसे आएंगे…

ऐसे आयेगा सब्‍स‍िडी का पैसा

-सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन करने का काम करें.

-फिर ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करें.

-इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की तसवीर नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करने का काम करें.

-इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का आपको नजर आयेगा.

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें.

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.

-यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.

-इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का ऑपशन आपको दिखेगा. इस पर टैप कर दें.

-टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.

-वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: महज 16 दिनों में 4.65 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल, आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

-इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

-यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.

6 तारीख को बढ़ी थी कीमत

यदि आपको याद हो तो अक्टूबर महीने की 6 तारीख को महंगाई की मार जनता पर पड़ी थी. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई थी. नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाया गया था. दिल्ली में इसकी कीमत 899 रुपये हो चुकी है. इसी महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी.

इसलिए रुकती है सब्सिडी

यदि आपके खाते में LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं आ रही है तो इसकी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने हो सकता है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है. गौर हो कि10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर जोडा जाता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें