LIC Jeevan Anand Policy: लगातार बढ़ती महंगाई ने आम परिवारों के बजट को तंग कर दिया है. ऐसे समय में सिर्फ पैसे बचाना काफी नहीं, बल्कि उन्हें ऐसे सुरक्षित विकल्पों में लगाना जरूरी हो जाता है जो भविष्य में बड़ा और भरोसेमंद रिटर्न दे सकें. जब भी सुरक्षित इन्वेस्ट स्थिर लाभ और लंबी अवधि की सुरक्षा की बात आती है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्लान सबसे आगे माने जाते हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है LIC की लोकप्रिय ‘जीवन आनंद पॉलिसी’, जिसे लोग कम प्रीमियम में बड़े फंड तैयार करने के लिए तेजी से चुन रहे हैं.
क्या खास है ‘जीवन आनंद पॉलिसी’ में?
यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग प्लान है, जिसका मतलब है कि यह मार्केट के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होती और इसके साथ बोनस का अतिरिक्त लाभ भी मिलता है. पॉलिसी की शुरुआत 2002 में हुई थी और तब से यह निवेश तथा सुरक्षा के कॉम्बिनेशन के कारण बेहद लोकप्रिय रही है. पॉलिसी के दौरान बीमाधारक को जीवन-भर का सुरक्षा कवच मिलता है जबकि मैच्योरिटी पर लंपसम राशि बोनस समेत वापस की जाती है.
कौन ले सकता है यह पॉलिसी?
18 से 50 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति जीवन आनंद पॉलिसी खरीद सकता है. इसकी अवधि 15 से 35 साल के बीच तय की जा सकती है और मैच्योरिटी की अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष रखी गई है. यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लंबे समय तक नियमित इन्वेस्ट कर बड़ा फंड बनाना चाहते हैं.
रोज बचाएं सिर्फ 45 रुपये और बनाएं 25 लाख रुपये का फंड
पॉलिसी की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है इसका कम प्रीमियम. रोजाना केवल 45 रुपये बचाकर भी निवेशक अपने परिवार के लिए 25 लाख रुपये तक की राशि तैयार कर सकते हैं. महीने का प्रीमियम लगभग 1,358 रुपये बैठता है. लंबे समय में यह छोटी रकम बड़ी पूंजी में बदल जाती है.
इंवेस्टमेंट का पूरा हिसाब समझें
अगर एक व्यक्ति 35 साल तक हर महीने 1,358 रुपये जमा करता है तो कुल निवेश लगभग 5.70 लाख रुपये होता है. पॉलिसी अवधि पूरी होने पर जीवन आनंद प्लान करीब 25 लाख रुपये लौटाता है जिसमें बेसिक सम एश्योर्ड और आकर्षक बोनस दोनों शामिल रहते हैं. यह संयोजन इसे सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्पों में शामिल करता है.
Also Read: पोस्ट ऑफिस की ये धमाकेदार स्कीम बना देगी आपको मालामाल, जानें कितने लाखों तक मिलेगा रिटर्न
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

