ePaper

अब लग्जरी कारों का सपना होगा सच, BMW और Mercedes पर टैक्स में भारी कटौती की तैयारी !

26 Jan, 2026 6:23 pm
विज्ञापन
EU-Trade-Deal

इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के पक्ष में

EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौते के तहत लग्जरी कारों पर आयात शुल्क 110% से घटाकर 40% किया जा सकता है. इससे BMW और Mercedes जैसी गाड़ियां सस्ती होंगी. यह कदम भारतीय बाजार को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए खोलने और द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

विज्ञापन

EU Trade Deal: भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता (FTA) होने वाला है. खबर है कि भारत विदेशी कारों पर लगने वाले भारी-भरकम टैक्स को 110% से घटाकर सीधे 40% कर सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा.

किन गाड़ियों को मिलेगा फायदा?

यह छूट हर कार पर नहीं मिलेगी. शुरुआती तौर पर यह उन्हीं कारों के लिए होगी जिनकी कीमत (Import Value) लगभग 16.3 लाख रुपये ($17,739) से ज्यादा होगी. यानी लग्जरी सेगमेंट की कारों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. आगे चलकर यह टैक्स कम होते-होते 10% तक भी लाया जा सकता है.

दिग्गज कंपनियों की चांदी

इस फैसले से जर्मनी और यूरोप की बड़ी कंपनियों जैसे Volkswagen, Mercedes-Benz और BMW को सबसे ज्यादा फायदा होगा. ये कंपनियां काफी समय से मांग कर रही थीं कि भारत अपने ऊंचे टैक्स को कम करे ताकि वे अपनी गाड़ियां यहां के ग्राहकों तक सही दाम में पहुंचा सकें.

क्यों हो रहा है यह बदलाव?

भारत आमतौर पर अपनी घरेलू कंपनियों (जैसे Tata, Mahindra) को बचाने के लिए विदेशी सामान पर ज्यादा टैक्स लगाता है. लेकिन अब दुनिया के बदलते आर्थिक हालातों और यूरोप के साथ मजबूत रिश्तों की जरूरत को देखते हुए भारत यह बड़ा कदम उठा रहा है.

यह घोषणा ऐसे समय में हो सकती है जब यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए हुए हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के बाद इस डील पर मुहर लग सकती है.

सिर्फ कारें ही नहीं, और भी बहुत कुछ

इस समझौते में केवल कारों की बात नहीं है, बल्कि कुछ और अहम चीजें भी शामिल हो सकती हैं.
डिफेंस पार्टनरशिप: भारत और यूरोप के बीच रक्षा क्षेत्र में नई साझेदारी.
प्रोफेशनल्स के लिए मौका: भारतीय प्रोफेशनल्स (IT, डॉक्टर्स आदि) के लिए यूरोप जाकर काम करना आसान हो सकता है.

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर और सैलरी बढ़ाने का नया फॉर्मूला पेश

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें