ePaper

NSE की रिपोर्ट में दिखा युवाओं का जोश, हर दूसरा नया इन्वेस्टर है 30 साल से कम

26 Jan, 2026 3:09 pm
विज्ञापन
NSE Report 2025 India

AI Generated Image

NSE Report 2025 India: NSE की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में 56% नए निवेशक युवा हैं. मार्केट में बढ़ती महिला भागीदारी और 28 साल की औसत उम्र भारत के बदलते निवेश ट्रेंड्स को दर्शाती है.

विज्ञापन

NSE Report 2025 India: आजकल के युवा सिर्फ रील बनाने या घूमने-फिरने में ही नहीं, बल्कि अपने पैसे को सही से निवेश करने में भी काफी आगे निकल गए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार में युवाओं का पार्टिसिपेशन बढ़-चढ़ कर रहा है. हालांकि, कोरोना काल के बाद जिस रफ्तार से नए लोग जुड़ रहे थे, उसमें थोड़ी कमी जरूर आई है.

क्या अब भी युवा ही हैं मार्केट के असली खिलाड़ी?

आंकड़े बताते हैं कि 2025 में जितने भी नए लोगों ने शेयर बाजार में कदम रखा, उनमें से हर 100 में से करीब 56 लोग 30 साल से कम उम्र के थे. आसान भाषा में कहें तो 55.9% नए रजिस्ट्रेशन इसी उम्र के लड़के-लड़कियों ने कराए हैं. दिलचस्प बात यह है कि 2024 में यह आंकड़ा 54.2% था, जिसका मतलब है कि युवाओं की दिलचस्पी घटने के बजाय और बढ़ी है. अगर हम 2018 से तुलना करें, तो तब कुल निवेशकों में युवाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 22.7% थी, जो अब 2025 के अंत तक बढ़कर 38.7% हो गई है.

बाजार की उम्र और लड़कियों की भागीदारी में क्या बदला?

रिपोर्ट के मुताबिक, अब मार्केट में नए आने वाले निवेशकों की औसत उम्र 28 साल के आसपास बनी हुई है. इसका मतलब है कि करियर की शुरुआत करते ही युवा अब बचत और निवेश को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं. इसके साथ ही, एक बहुत ही पॉजिटिव बदलाव महिला निवेशकों की संख्या में भी दिखा है. 2022 से लगातार बढ़ते हुए अब कुल निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 24.8% तक पहुंच गई है. यह दिखाता है कि अब महिलाएं भी फाइनेंशियल फ्रीडम की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही हैं.

क्या मार्केट अब धीरे-धीरे मैच्योर हो रहा है?

भले ही नए रजिस्ट्रेशन की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन इसे एक अच्छी शुरुआत माना जा रहा है. इसका मतलब है कि मार्केट अब नॉर्मल हो रहा है और इसमें हर उम्र के लोग जुड़ रहे हैं. जो लोग कोरोना के समय यंग थे, अब वे उम्र के अगले पड़ाव में पहुंच गए हैं, जिससे इन्वेस्टर बेस और भी मजबूत हो रहा है. भारत का शेयर बाजार अब ज्यादा डाइवर्स और यंग हो गया है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहतरीन संकेत है.

ये भी पढ़ें: क्यों 1 फरवरी को ही पेश होता है देश का बजट? जानिए बजट के लिए इस दिन को ही क्यों चुना गया

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें