ePaper

क्यों 1 फरवरी को ही पेश होता है देश का बजट? जानिए इस दिन को चुनने की खास वजह

26 Jan, 2026 3:48 pm
विज्ञापन
why does budget comes on 1st feb

Credit: Social Media

Budget 2026: बजट हमेशा 1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है? जानिए शाम 5 बजे वाली उस पुरानी ब्रिटिश ट्रेडिशन की कहानी और साल 2017 में हुए इस बड़े बदलाव के पीछे की असली वजह.

विज्ञापन

Budget 2026: फरवरी का महीना आने वाला है और इसके पहले से ही बजट की चर्चा हर तरफ शुरू हो चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को फाइनेंस मिनिस्टर पार्लियामेंट में देश का बजट पेश करने वाली है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बजट महीने की पहली तारीख को ही क्यों आता है? नहीं न? तो आइए जानतें है आखिर हमेशा 1 फरवरी को ही बजट क्यों पेश होता है.

क्या थी वो बरसों पुरानी ब्रिटिश ट्रेडिशन?

आजादी के बाद कई दशकों तक भारत में बजट फरवरी के आखिरी कामकाजी दिन (28 या 29 फरवरी) को पेश किया जाता था. यह ट्रेडिशन असल में ब्रिटिश हुकूमत की देन थी. अंग्रेजों के समय में बजट शाम के 5 बजे पेश होता था ताकि लंदन में बैठे उनके अधिकारी इसे अपनी सुबह के समय आराम से सुन सकें. आजादी के बाद हमने समय तो बदला, लेकिन डेट फरवरी का अंत ही रहा था. सालों तक देश इसी पैटर्न पर चलता रहा, जिसे साल 2017 में पूरी तरह बदल दिया गया.

सालों पुरानी ट्रेडिशन को क्यों बदला गया?

2017 में मोदी सरकार ने इस सालों पुरानी ट्रेडिशन को तोड़ने का साहसी फैसला लिया. उस समय के फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने बजट की तारीख को फरवरी के अंत से हटाकर 1 फरवरी कर दिया. इसके बदलाव के पीछे एक प्रैक्टिकल वजह थी. दरअसल, भारत का नया फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू हो जाता है. पुराने सिस्टम में जब बजट फरवरी के आखिर में आता था, तो पार्लियामेंट में उस पर चर्चा करने, उसे पास कराने और अलग-अलग विभागों को पैसा अलॉट करने में मई या जून तक का समय निकल जाता था.

इस एक तारीख के बदलने से क्या फायदा हुआ?

जब बजट पास होने में देरी होती थी, तो सरकारी योजनाओं का काम मॉनसून आने तक लटका रहता था क्योंकि पैसा देरी से रिलीज होता था. 1 फरवरी को बजट पेश करने से सरकार को पूरा फरवरी और मार्च का महीना मिल जाता है. इस दो महीने के गैप में सारी कागजी कार्रवाई और मंजूरी पूरी हो जाती है, जिससे जैसे ही 1 अप्रैल की सुबह होती है, देश के नए नियम और फंड्स तुरंत लागू हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या आपके दादा-दादी के लिए Budget 2026 लौटा कर ला रही है सस्ते ट्रेन जर्नी के दिन? जानें क्या है वंदे भारत स्लीपर के नए नियम

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें