23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LG Electronics India: लिस्टिंग के बाद Nomura ने दिया ‘Buy’ की रेटिंग, जानें क्या है टारगेट प्राइस?

LG Electronics India: LG Electronics India ने शेयर मार्केट में मंगलवार को जबरदस्त एंट्री की है. IPO के पहले दिन ही 50% का गेन दिखाते हुए निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. जापानी ब्रोकरेज Nomura ने स्टॉक पर 'Buy' रेटिंग दी और 1,800 रुपये का टारगेट रखा है. Nomura का कहना है कि भारत में तेजी से बढ़ती आबादी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग कंपनी के लिए बड़ा ग्रोथ ड्राइव हो सकती है. स्टॉक FY28 तक रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 31% और रिटर्न ऑन इनवेस्टेड कैपिटल (ROIC) 56% देने की क्षमता रखता है. साथ ही, बाकी ब्रोकरेज फर्मों ने भी मजबूत ब्रांड और लोकलाइजेशन स्ट्रेटेजी को सफलता का कारण बताया है.

LG Electronics India: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में धमाकेदार लिस्टिंग करने वाली LG Electronics India पर अब ब्रोकरेज फर्मों का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के पहले ही दिन करीब 50% का शानदार बढ़ोतरी दिखाई थी, जिसके बाद जापानी ब्रोकरेज Nomura ने इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है और 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में तेजी से बढ़ती प्रीमियम प्रोडक्ट्स की डिमांड, मजबूत ब्रांड वैल्यू और लोकलाइजेशन स्ट्रेटेजी LG को आने वाले सालों में लगातार ग्रोथ दिला सकती है.

क्यों बढ़ा ब्रोकरेज का भरोसा?


LG Electronics India के शेयर ने मंगलवार को जबरदस्त एंट्री की थी. करीब 50% प्रीमियम पर लिस्ट होकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. अब जापानी ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग देते हुए 1,800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. Nomura का कहना है कि भारत की तेजी से बढ़ती आबादी और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती डिमांड कंपनी के लिए आने वाले समय में बड़ा ग्रोथ ड्राइव साबित हो सकता है.

क्या है Nomura का नजरिया?


Nomura के मुताबिक, भारत में अब प्रीमियमाइजेशन यानी बेहतर और महंगे प्रोडक्ट्स की ओर झुकाव एक ट्रेंड बन चुका है. ऐसे में वो कंपनियां आगे रहेंगी जो इनोवेशन और लोकलाइजेशन पर ध्यान देंगी. रिपोर्ट के अनुसार, LG Electronics India आने वाले वर्षों में बेहतरीन रिटर्न देने में सक्षम है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (Return on Equity)(ROE)FY28 तक 31% और रिटर्न ऑन इनवेस्टेड कैपिटल (Return on Invested Capital)(ROIC) 56% तक पहुंच सकता है.

स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहा?


LG Electronics India का IPO 1,140 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था और लिस्टिंग के दिन ही शेयर 1,710.1 रुपये पर खुला था. यानी लगभग 50% का गेन हुआ था. दिन के अंत में स्टॉक 1,682.8 रुपये पर बंद हुआ था. यह 11,607 करोड़ रुपये का IPO 54 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिससे कंपनी की वैल्यूएशन 1.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. जो इसकी दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी से भी ज्यादा है.

Also Read: Tata Motors: शेयर 40% गिरे, क्या वाकई स्टॉक की वैल्यू हुई कम ?

बाकी ब्रोकरेज का क्या कहना है?


Nomura के अलावा, मोतीलाल ओसवाल और प्रभुदास लीलाधर ने भी LG Electronics India पर ‘Buy’ रेटिंग दी है. दोनों ने 1,780 रुपये-1,800 रुपये का प्राइस टारगेट रखा है. उनका मानना है कि LG की मजबूत ब्रांड वैल्यू, डीटेल्ड डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और लोकलाइजेशन-ड्रिवन स्ट्रेटेजी कंपनी को लंबे समय तक ग्रोथ देने में मदद करेगी.

Also Read: FASTag से कमाई का बेहतरीन मौका, नेशनल हाईवे के टॉइलेट का हाल बता कर पाएं 1000 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel