21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 मार्च से लाखों लोगों को नहीं मिलेगा राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ, तुरंत करें ये काम

Ration Card KYC: सरकार की इस सख्ती के कारण लाखों राशन कार्डधारक प्रभावित हो सकते हैं. यदि आपने अभी तक अपने राशन कार्ड का केवाईसी नहीं कराया है, तो तुरंत इसे पूरा करें. 1 मार्च के बाद किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी और राशन से लेकर अन्य सरकारी सुविधाओं तक सबकुछ बंद हो सकता है.

Ration Card KYC: अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड का केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं कराया है, तो 1 मार्च 2025 से आपको राशन और सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. लाखों लोगों के राशन कार्ड निष्क्रिय हो सकते हैं, जिससे वे सस्ती दरों पर मिलने वाले अनाज और अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे. सरकार ने राशन कार्डधारकों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है और इसकी अंतिम तिथि समाप्त होने वाली है. ऐसे में अगर आपने अभी तक यह काम नहीं कराया है, तो तुरंत इसे पूरा करें.

राशन कार्ड केवाईसी जरूरी

सरकार ने यह कदम फर्जी और अपात्र लाभार्थियों को हटाने और जरूरतमंदों तक सही तरीके से राशन पहुंचाने के लिए उठाया है. कई जगहों पर एक ही व्यक्ति के नाम से एक से अधिक राशन कार्ड जारी कराए गए हैं, जिससे राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है. केवाईसी प्रक्रिया से यह तय किया जाएगा कि सिर्फ योग्य और वास्तविक लाभार्थियों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.

1 मार्च से राशन कार्ड अमान्य

अगर कोई राशन कार्डधारक केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो 1 मार्च से उसके राशन कार्ड को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा.

  • सस्ता राशन नहीं मिलेगा (चावल, गेहूं, दाल, चीनी आदि)
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) का लाभ नहीं मिलेगा.
  • मुफ्त या सब्सिडी वाली अन्य योजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा.
  • राशन कार्ड सरेंडर करना पड़ सकता है.

ऐसे कराएं राशन कार्ड केवाईसी

राशन कार्ड केवाईसी कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • राज्य की खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • राशन कार्ड लॉगिन करें और केवाईसी सेक्शन में जाएं.
  • मांगी गई जानकारी भरें और आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज अपलोड करें.
  • सत्यापन के बाद आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा.

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • नजदीकी राशन दुकान (FPS) या लोक सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं.
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जमा करें.
  • बायोमेट्रिक सत्यापन (फिंगरप्रिंट या OTP) कराएं.
  • दस्तावेजों की जांच के बाद केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session: विधायक सीपी सिंह ने मंत्री इरफान अंसारी को किया चैलेंज, कहा- प्रमाण दिखा दें इस्तीफा दे दूंगा

केवाईसी के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड (सभी परिवार सदस्यों का)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (यदि आवश्यक हो)

इसे भी पढ़ें: 24 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और टॉप परफॉर्मर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel