Ladli Behna Yojana: केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाती हैं. मध्य प्रदेश में ऐसी ही लोकप्रिय पहल लाड़ली बहना योजना है, जिसके जरिए महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दी जाती है. अब इस योजना को और सशक्त बनाते हुए सरकार ने महिलाओं को अतिरिक्त 5000 रुपये कमाने का अवसर भी दिया है.
अब तक कितना मिला लाभ?
मध्य प्रदेश सरकार ने जून 2023 में इस योजना की शुरुआत की थी. तब से अब तक करोड़ों महिलाओं को सीधा वित्तीय लाभ दिया जा चुका है. 12 नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी से राज्य की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 30वीं किस्त के रूप में 1,500 रुपये ट्रांसफर किए. अब तक (अक्टूबर 2025 तक) महिलाओं के बैंक खातों में 44,917 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. जनवरी 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच ही सरकार ने 34,921 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी है.
कामकाजी महिलाओं को अब मिलेगा 5000 रुपये अतिरिक्त
यदि कोई महिला किसी फैक्ट्री, उद्योग या व्यवसायिक संस्थान में काम करती है, और उद्योगपति उसे 8,000 रुपये वेतन देता है, तो सरकार अब अतिरिक्त 5,000 रुपये की सहायता देगी. इस तरह महिला की कुल आय 13,000 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि इससे महिलाओं में रोजगार के प्रति उत्साह बढ़ेगा और वे अधिक आय अर्जित कर सकेंगी.
कौन ले सकती है इस योजना का लाभ?
- मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाएं
- आर्थिक रूप से कमजोर या निम्न-मध्यम वर्ग
- 21 से 60 वर्ष की आयु
- कार्यरत महिलाएं (उद्योग/फैक्ट्री/व्यवसाय आदि में)
महिलाओं को कैसे मिलेगा 5000 रुपये?
- महिला को किसी उद्योग या फैक्ट्री में कार्यरत होना होगा.
- नियोक्ता द्वारा वेतन का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए.
- सरकार द्वारा सत्यापन के बाद हर महीने 5000 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे.
Also Read: FPI की बिकवाली से बाजार दबाव में, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी–सेंसेक्स में हल्की रिकवरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

