Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों ने कमजोर शुरुआत की, लेकिन वैश्विक सकारात्मक संकेतों की मदद से शुरुआती गिरावट को तेजी से रिकवर किया. विदेशी निवेशकों (FPIs) की लगातार बिकवाली के कारण बाजार में दबाव कायम रहा, परंतु शुरुआती मिनटों में ही बाजार हरे निशान में लौट आया.
सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले
निफ्टी 50 की शुरुआत 25,842.95 पर हुई, जो 41.85 अंक (-0.16%) की गिरावट दर्शाता है.
बीएसई सेंसेक्स ने 84,503.44 पर शुरुआत की, यानी 83.57 अंक (-0.10%) की गिरावट. बाद में दोनों इंडेक्स वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते ग्रीन जोन में लौट आए.
FPIs के शॉर्ट पोजिशन से दबाव जारी
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) लगातार मजबूत शॉर्ट पोजिशन बनाए हुए हैं, जिससे बाजार पर दबाव बना हुआ है. बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में बताया कि दिसंबर सीरीज की शुरुआत FPIs ने लगभग 85% नेट शॉर्ट पोजिशन के साथ की है, हालांकि हाल ही में उन्होंने इन शॉर्ट्स की मात्रा में थोड़ी कमी की है.
बग्गा के अनुसार, US-India ट्रेड डील बाजार के लिए एक बड़ा ट्रिगर साबित हो सकती है, जो इंडेक्स को 2024 के रिकॉर्ड हाई के ऊपर ले जाने में मदद कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि 5 दिसंबर को होने वाली RBI MPC मीटिंग को लेकर बाजार में संभावित रेट कट की उम्मीदें बढ़ रही हैं, जो आगे चलकर निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूती दे सकती हैं.
अमेरिकी बाजारों में तेजी
- कमजोर रिटेल सेल्स और प्राइवेट पेरोल डेटा ने दिसंबर में फेड रेट कट की उम्मीदों को मजबूत किया.
- Dow Jones: +1.4%
- S&P 500: +0.9%
- Nasdaq: +0.7%
- US VIX में गिरावट और Thanksgiving से पहले कम ट्रेडिंग वॉल्यूम ने भी सेंटीमेंट को मजबूत किया.
- बाजारों ने 85% संभावना के साथ रेट कट की कीमत लगा दी है.
Also Read: Gold Price Today: शादी के सीजन में सोना फिर हो गया महंगा, चांदी 5,800 रुपये चढ़ी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

