24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Investment Tips: केवल 25 हजार की सैलरी से भी बन सकते हैं करोड़पति, समझें निवेश का पूरा गणित

Investment Tips: हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप केवल 25 हजार रुपये महीने की कमाई करके भी आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए एक निश्चित राशि लंबे समय तक निवेश करना होगा.

Investment Tips: आज के वक्त में हर किसी चाहत है कि वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाये. पैसे ज्यादा होंगे तो सेविंग जबरदस्त होगी, लिहाजा भविष्य के लिए आपके हाथ में मोटा फंड होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो गलत सोच रहे हैं. कम कमाई में भी समझदारी के साथ बचत करके आप एक बड़ा फंड लंबे समय में जमा कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप केवल 25 हजार रुपये महीने की कमाई करके भी आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं. लेकिन आपको इसके लिए एक निश्चित राशि लंबे समय तक निवेश करना होगा.

Read Also: रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नियमों में किया बड़ा बदलाव, कंपनियों को दिया नया निर्देश

केवल पांच हजार रुपये करना होगा निवेश

एक जनरल फाइनेंशियल नियम के अनुसार, अपनी कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा हर हाल में निवेश करना चाहिए. इस हिसाब से अपने 25 हजार की सैलरी में से पांच हजार रुपये आपको हर महीने निवेश करना है. इस राशि को आप एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. इससे आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. हालांकि, इसमें ध्यान रखने की बात ये है कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. ऐसे में रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में एसआईपी के जरिये निवेशकों को औसत 12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. ऐसे में एक्सपर्ट इसे निवेश का एक बेहतरीन विकल्प मानते हैं.

26 सालों में आप बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप हर महीने केवल पांच हजार रुपये 26 सालों के लिए जमा करते हैं और इस राशि को बरबकार रखते हैं तो आपको बड़ा फंड मिल सकता है. एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, पांच हजार रुपये 26 सालों तक जमा करते हैं तो आप 15,60,000 रुपए का निवेश करेंगे. इसपर अगर वर्तमान स्थिति से आपको औसत 12 प्रतिशत के रिटर्न मिलता है तो आपके पास 26 सालों के बाद 91,95,560 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेगा. इसका अर्थ है कि 15,60,000+91,95,560= 1,07,55,560 रुपए. इसका अर्थ है कि अगर आप 25 साल की उम्र में अपना निवेश शुरू करते हैं तो 51 साल की उम्र तक आप करोड़पति बन सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें