16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार के किंग क्लब में अब इंडिगो होगा शामिल, सेंसेक्स ने टाटा मोटर्स को किया आउट

Business News: इंडिगो 22 दिसंबर से सेंसेक्स की टॉप-30 टीम का हिस्सा बनेगी, जिससे टाटा मोटर्स बाहर होगी. यह एयरलाइन अब किराए पर विमान लेने के बजाय, 7,270 करोड़ रुपए का बड़ा इंवेस्टमेंट कर खुद ही फ्लाइट्स की मालिक बनने जा रही है जो एक बड़ा बदलाव है.

Business News: शेयर बाजार के सबसे प्रतिष्ठित क्लब सेंसेक्स में अब हवाई यातायात की दिग्गज कंपनी इंडिगो का का नाम जुड़ने जा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने घोषणा की है कि 22 दिसंबर को बाजार खुलते ही इंडिगो को सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले इंडेक्स में शामिल कर लिया जाएगा. इस घोषणा के बाद, इंवेस्टर्स की निगाहें सोमवार को इंडिगो के शेयर पर रहेंगी जो पिछले शनिवार को 5840.25 रुपए पर बंद हुआ था.

इंडिगो के सेंसेक्स में शामिल होने का सीधा असर कार मैन्युफ़ैक्चर कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड पर पड़ेगा. जिसे 22 दिसंबर को इसे इंडेक्स सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा.

BSE ने अपने अन्य इंडेक्स में भी बदलाव किए हैं

  • BSE 100 इंडेक्स में अब IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड को शामिल किया जाएगा जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को हटाया जाएगा.
  • BSE सेंसेक्स नेक्स्ट 50 में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड को जगह मिलेगी और इंडसइंड बैंक लिमिटेड को बाहर किया जाएगा.

इंडिगो का क्या है मास्टर प्लान

सेंसेक्स में शामिल होने की खबर के साथ ही, इंडिगो ने अपने बिज़नेस के तरीके में भी एक बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने विमानों के अधिग्रहण के लिए अपनी सब्सिडियरी यूनिट में 82 करोड़ डॉलर यानी की इंदीयन करेंसी करीब 7,270 करोड़ रुपए के बड़े इंवेस्टेमेंट को मंजूरी दी है.

Also Read: IDBI Bank की Privatization रेस में नया ट्विस्ट, Kotak की एंट्री से बढ़ी हलचल

इस बड़े इंवेस्टेमेंट का मकसद यह है कि इंडिगो अब पुराने तरीके से विमान किराए पर लेने के बजाय खुद विमानों का मालिकाना हक हासिल करे. यह पैसा विमानन एसेस्टेस की खरीद में लगाया जाएगा. कंपनी ने 12 अक्टूबर 2023 को अपनी सब्सिडियरी यूनिट इंडिगो IFSC की स्थापना की थी. इंडिगो के बेड़े में 21 नवंबर तक 411 फ़्लाइट्स शामिल थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel