21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन यात्रियों को टिकट मिलना हो गया बंद, रेल मंत्रालय ने बदला नियम? Fact Check में जानें दावों की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल दावों में कहा गया कि रेल मंत्रालय ने 1 अगस्त 2025 से ट्रेनों में टिकट की बिक्री बंद कर दी है और अब काउंटर टिकट उपलब्ध नहीं होंगे. इस भ्रामक वीडियो पर पीआईबी ने फैक्ट चेक जारी करते हुए साफ किया कि रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर काउंटर टिकट पहले की तरह जारी रहेंगे. साथ ही, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी पूरी तरह उपलब्ध है.

Fact Check: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब सफर करने के लिए टिकट मिलना बंद हो गया है? क्या रेल मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करके ट्रेनों के टिकट की बिक्री बंद करने का कोई आदेश जारी किया है? सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कहा गया है कि 1 अगस्त, 2025 से ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकटों की बिक्री बंद हो गई है, जिसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से नियमों में बदलाव किया गया है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक यूट्यूब चैनल के इस प्रकार के भ्रामक वीडियो पर पत्र सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने फैक्ट चेक किया है. आइए, जानते हैं कि यूट्यूब चैनल के दावों की सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया पर वीडियो और संदेश वायरल

सोशल मीडिया या दूसरे माध्यमों पर एक संदेश वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि रेल मंत्रालय ने नए नियम लागू किए हैं. रेल मंत्रालय के नए नियम के तहत अब रेलवे स्टेशन पर काउंटर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. इस संदेश को कई लोग गंभीरता से ले रहे थे और इसके चलते यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी.

पीआईबी का फैक्ट चेक

पीआईबी के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल ने इस दावे की दृढ़ता से खंडन किया. उसके ट्वीट में साफ कहा गया कि रेल मंत्रालय ने इस प्रकार का कोई आदेश नहीं जारी किया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर अब भी काउंटर टिकट उपलब्ध हैं. साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (http://irctc.co.in) पर उपलब्ध है.

आईआरसीटीसी की सुविधा

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के माध्यम से ई-टिकट बुकिंग की सुविधा यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक बनी हुई है. यात्रा की योजना बनाते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप टिकट की उपलब्धता, समय आदि जान सकते हैं. काउंटर टिकट सेवा भी अपनी जगह पर सुरक्षित है.

भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें

पीआईबी ने जागरूकता बढ़ाने की अपील की है कि भ्रमित करने वाली अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. उसने यात्रियों को सुझाव दिया कि केवल आधिकारिक स्रोत आईआरसीटीसी और रेल मंत्रालय से मिली जानकारी पर भरोसा करें, किसी भी संदिग्ध जानकारी के बारे में पूछताछ करने के लिए आधिकारिक माध्यमों से संपर्क करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: अचानक 1.34 अरब के मालिक कैसे बन गए कांग्रेसी विधायक केसी वीरेंद्र, कहां से हुई इतनी कमाई?

टिकट काउंटर से मिल रहा है टिकट

रेल मंत्रालय द्वारा किसी भी प्रकार के प्रतिबंध के बिना, रेलवे स्टेशनों पर काउंटर टिकट जारी करने की सुविधा जारी है. साथ ही, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐसी अफवाहों से भ्रमित न हों और हमेशा आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.

इसे भी पढ़ें: OYO IPO: इंतजार खत्म! नवंबर में आ सकता है ओयो का आईपीओ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel