Fact Check: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब सफर करने के लिए टिकट मिलना बंद हो गया है? क्या रेल मंत्रालय ने नियमों में बदलाव करके ट्रेनों के टिकट की बिक्री बंद करने का कोई आदेश जारी किया है? सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कहा गया है कि 1 अगस्त, 2025 से ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकटों की बिक्री बंद हो गई है, जिसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से नियमों में बदलाव किया गया है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक यूट्यूब चैनल के इस प्रकार के भ्रामक वीडियो पर पत्र सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने फैक्ट चेक किया है. आइए, जानते हैं कि यूट्यूब चैनल के दावों की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर वीडियो और संदेश वायरल
सोशल मीडिया या दूसरे माध्यमों पर एक संदेश वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि रेल मंत्रालय ने नए नियम लागू किए हैं. रेल मंत्रालय के नए नियम के तहत अब रेलवे स्टेशन पर काउंटर टिकट जारी नहीं किए जाएंगे. इस संदेश को कई लोग गंभीरता से ले रहे थे और इसके चलते यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही थी.
पीआईबी का फैक्ट चेक
पीआईबी के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल ने इस दावे की दृढ़ता से खंडन किया. उसके ट्वीट में साफ कहा गया कि रेल मंत्रालय ने इस प्रकार का कोई आदेश नहीं जारी किया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर अब भी काउंटर टिकट उपलब्ध हैं. साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (http://irctc.co.in) पर उपलब्ध है.
आईआरसीटीसी की सुविधा
आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) के माध्यम से ई-टिकट बुकिंग की सुविधा यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक बनी हुई है. यात्रा की योजना बनाते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप टिकट की उपलब्धता, समय आदि जान सकते हैं. काउंटर टिकट सेवा भी अपनी जगह पर सुरक्षित है.
भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें
पीआईबी ने जागरूकता बढ़ाने की अपील की है कि भ्रमित करने वाली अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. उसने यात्रियों को सुझाव दिया कि केवल आधिकारिक स्रोत आईआरसीटीसी और रेल मंत्रालय से मिली जानकारी पर भरोसा करें, किसी भी संदिग्ध जानकारी के बारे में पूछताछ करने के लिए आधिकारिक माध्यमों से संपर्क करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अचानक 1.34 अरब के मालिक कैसे बन गए कांग्रेसी विधायक केसी वीरेंद्र, कहां से हुई इतनी कमाई?
टिकट काउंटर से मिल रहा है टिकट
रेल मंत्रालय द्वारा किसी भी प्रकार के प्रतिबंध के बिना, रेलवे स्टेशनों पर काउंटर टिकट जारी करने की सुविधा जारी है. साथ ही, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐसी अफवाहों से भ्रमित न हों और हमेशा आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.
इसे भी पढ़ें: OYO IPO: इंतजार खत्म! नवंबर में आ सकता है ओयो का आईपीओ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

