OYO IPO: ट्रैवेल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो (OYO) लंबे इंतजार के बाद अब अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की दिशा में कदम बढ़ाने वाली है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी नवंबर में प्रारंभिक दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर सकती है. ओयो इस आईपीओ के लिए लगभग 7 से 8 अरब डॉलर (करीब 70 रुपये प्रति शेयर) के मूल्यांकन पर नजर गड़ाए हुए है.
बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी अगले हफ्ते अपने निदेशक मंडल के समक्ष यह प्रस्ताव रख सकती है. ओयो के प्रवक्ता ने हालांकि समयसीमा पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि यह फैसला पूरी तरह से बोर्ड के विवेक पर निर्भर करेगा. फिलहाल, कंपनी अपने हितधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने के उद्देश्य से कई रणनीतिक विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है.
बैंकों के साथ बातचीत तेज
सूत्रों के अनुसार, हाल के हफ्तों में कंपनी की प्रमुख बैंकिंग साझेदारों के साथ बातचीत तेज हो गई है. मूल्यांकन का मार्गदर्शन अब 7 से 8 अरब अमेरिकी डॉलर पर टिका है, जो कर पूर्व आय (EBITDA) के 25-30 गुना दायरे में होगा. पिछले कुछ महीनों में सॉफ्टबैंक ने बाजार की धारणा समझने के लिए एक्सिस, सिटी, गोल्डमैन सैक्स, आईसीआईसीआई, जेएम फाइनेंशियल और जेफरीज जैसे बैंकों से बातचीत की थी.
सॉफ्टबैंक की प्रमुख भूमिका
ओयो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक सॉफ्टबैंक है. सूत्रों का कहना है कि दाखिल किए जाने वाले दस्तावेजों में कंपनी का नवीनतम तिमाही वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल होगा. इससे निवेशकों को ओयो की मौजूदा स्थिति और भविष्य की विकास संभावनाओं का बेहतर आकलन करने में मदद मिलेगी.
नई ब्रांड पहचान की तैयारी
ओयो इस समय अपने ब्रांड पुनर्गठन पर भी काम कर रही है. कंपनी एक नई मूल ब्रांड पहचान शुरू करने की तैयारी में है, जिससे उसके बढ़ते खंडों को एकीकृत किया जा सके. इस साल की शुरुआत में, कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ रितेश अग्रवाल ने अपनी मूल इकाई ओरावेल स्टेज लिमिटेड के लिए नए नाम के सुझाव भी सोशल मीडिया पर मांगे थे. माना जा रहा है कि इन्हीं सुझावों में से कोई नाम आगे समूह की नई पहचान बन सकता है.
प्रीमियम होटल सेगमेंट पर फोकस
ओयो अपने व्यवसाय को और मजबूत करने के लिए एक अलग ऐप लाने पर विचार कर रहा है. यह ऐप विशेष रूप से प्रीमियम और मध्यम-बाजार होटल सेगमेंट पर केंद्रित होगा. कंपनी को इस श्रेणी में भारत और वैश्विक बाजारों दोनों में तेज वृद्धि देखने को मिली है. इस कदम से ओयो का लक्ष्य अपने विविध पोर्टफोलियो को और बेहतर तरीके से ग्राहकों तक पहुंचाना है.
इसे भी पढ़ें: अचानक 1.34 अरब के मालिक कैसे बन गए कांग्रेसी विधायक केसी वीरेंद्र, कहां से हुई इतनी कमाई?
आईपीओ पर टिकीं निवेशकों की निगाहें
ओयो का संभावित आईपीओ बाजार के लिए एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। नवंबर में DRHP दाखिल होने के बाद निवेशकों की निगाहें कंपनी के मूल्यांकन, रणनीतिक दिशा और वित्तीय प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी. सॉफ्टबैंक की भूमिका, नई ब्रांड पहचान और प्रीमियम होटल सेगमेंट पर ध्यान, ओयो के भविष्य के विस्तार की दिशा तय करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Explainer: भारत-चीन के मिलने से अमेरिका में मचेगी खलबली, पश्चिमी देशों पर भारी पड़ेगा ग्लोबल साउथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

