Indian Railway: हर साल छठ पूजा, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर, बिहार, झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से लेकर दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों तक टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. जनरल और तत्काल टिकट की स्थिति ऐसी हो जाती है कि यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से राहत दिलाने के लिए भारतीय रेलवे हर बार की तरह इस बार भी विशेष इंतजाम लेकर आया है.
रेलवे की बड़ी घोषणा
रेल मंत्री ने घोषणा की है कि 21 सितंबर से 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. पहले चरण में ही करीब 150 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. यह कदम त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें समय पर गंतव्य तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा.
साउथ सेंट्रल और ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तैयारी
इस बार सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी. वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बिहार रूट्स पर 14 स्पेशल ट्रेनें तय की हैं. ये ट्रेनें पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहरों को कवर करेंगी और कुल 588 ट्रिप्स पूरे करेंगी.
ईस्टर्न और वेस्टर्न रेलवे की सेवाएं
ईस्टर्न रेलवे की ओर से कोलकाता, सियालदह और हावड़ा रूट्स पर 24 स्पेशल ट्रेनें तय की गई हैं, जो 198 ट्रिप्स करेंगी. वहीं, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सूरत और वडोदरा से विशेष ट्रेनें चलाएगा. कुल 24 स्पेशल ट्रेनें गुजरात और महाराष्ट्र से बाहर काम करने वाले लोगों को त्योहारों पर अपने घर लौटने की सुविधा देंगी.
साउदर्न और ईस्ट कोस्ट रेलवे का नेटवर्क
दक्षिण भारत के यात्रियों के लिए साउदर्न रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै रूट्स पर ट्रेनें चलाएगा. इनसे कुल 66 ट्रिप्स पूरे होंगे. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर रूट्स पर सेवाएं देगा. वहीं, साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से रांची और टाटानगर तक यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
नॉर्थ सेंट्रल और अन्य रूट्स पर सेवाएं
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज और कानपुर से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. इसके अलावा, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे प्रमुख रूट्स पर भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा. रेलवे का कहना है कि यह केवल पहला चरण है और आने वाले समय में यात्रियों की जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
बिहार-झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेनें
विशाखापट्टनम-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 03208 विशापट्टनम सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल से दिनांक 14 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 15.20 बजे खुलेगी.
- ट्रेन संख्या 03207 बेंगलुरु स्पेशल से दिनांक 15 सितंबर 2025 से 01 दिसंबर 2025 तक साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 15.50 बजे खुलेगी. ये ट्रेन कुल 24 ट्रिप लगाएगी.
पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 08439 13 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को 14.55 पर पुरी से खुलेगी.
- ट्रेन संख्या 08440 14 सितंबर 2024 से 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी. ये दोनों ट्रेनों के कुल 24 ट्रिप लगेंगे.
धनबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन संख्या 03677 21 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को 20.45 बजे धनबाद से खुलेगी.
- ट्रेन संख्या 03678 22 सितंबर 2025 से 01 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को को 15.30 बजे गोरखपुर से खुलेगी.
बुकिंग की प्रक्रिया
कई यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग अलग तरीके से होगी. रेलवे ने साफ कर दिया है कि इन ट्रेनों की बुकिंग सामान्य ट्रेनों की तरह ही होगी. यात्री इन्हें IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या फिर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप परिवार का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन, जो राष्ट्रपति ने भारत के साथ तोड़ा संबंध?
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
त्योहारों पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह कदम लाखों यात्रियों को राहत देगा. खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के लोगों के लिए यह व्यवस्था काफी उपयोगी साबित होगी. टिकट की किल्लत काफी हद तक कम होगी और यात्रियों को अपने घर त्योहार मनाने में आसानी होगी.
इसे भी पढ़ें: धौंस-धमकी से नहीं डरता भारत, ट्रंप को पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

