21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप का टैरिफ भी नहीं रोक सकेगा भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, अमेरिका को टेकने पडेंगे घुटने

India Economy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 50% टैरिफ के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार थमी नहीं है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने भरोसा जताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी 6.3-6.8% की दर से बढ़ेगी. अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी 7.8% रही, जो उम्मीद से अधिक है. अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता जारी है और निकट भविष्य में समाधान की संभावना है. मजबूत घरेलू मांग और निर्यात क्षमता भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिर बनाए हुए हैं.

India Economy: अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए 50% का टैरिफ भी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को नहीं रोक पाएगा. बहुत जल्द ही अमेरिका को भारत के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे. इसका कारण यह है कि भारत अगर अमेरिका में अपने सामानों का निर्यात करता है, तो अमेरिका के लिए भारत भी दुनिया में सबसे बड़ा बाजार है, जहां उसके सामानों की खपत होती है. टैरिफ की जोखिमों के बीच भारत का जीडीपी 6.3-6.8% की दर से बढ़ेगा.

6.3 से 6.8% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने भारी-भरकम अमेरिकी टैरिफ की वजह से जोखिम पैदा होने के बीच शुक्रवार को भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.3 से 6.8% की दर से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि घरेलू मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर 50% का आयात शुल्क लगाए जाने से वृद्धि अनुमान पर थोड़ी प्रतिकूलता आ सकती है.

अमेरिका से बातचीत जारी

वी अनंत नागेश्वरन का यह बयान वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.8% रहने के आंकड़े सामने के बाद आया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका की तरफ से लगाए गए भारी ट्रंप टैरिफ ‘अस्थायी’ ही साबित होंगे, क्योंकि दोनों देश जुर्माने के तौर पर लगाए गए 25% के टैरिफ को हटाने और उसके बाद द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, “रूसी कच्चे तेल के संबंध में लगे अतिरिक्त टैरिफ को लेकर थोड़ी अनिश्चितता है, लेकिन सामान्य तौर पर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में किसी प्रकार का समाधान देखेंगे.”

इसे भी पढ़ें: ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब, ओमान-कतर के साथ जल्द ही ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत

भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत प्रदर्शन

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि लक्ष्य, खासकर पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए, 6.3-6.8% के दायरे में बना रहेगा.’’ अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी 7.8% की दर से बढ़ी है जो रिजर्व बैंक के 6.5% अनुमान से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि देश के जीडीपी वृद्धि अनुमान में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि शुल्क से जुड़े प्रभाव वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक सीमित रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ को मुंहतोड़ जवाब देगी भारत-रूस-चीन की तिकड़ी, जापान बनेगा ताकत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel