ICICI Prudential AMC Listing: क्या आप जानते हैं कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड अब स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हो चुकी है? जी हां, सोमवार 22 दिसंबर को इसके शेयर ने फिर से तेजी दिखाई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर सुबह 9:52 बजे यह 2,615.90 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 1.16% अधिक है.
क्या आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी अब बड़े खिलाड़ियों के बीच है?
इस लिस्टिंग के बाद, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी अब उन प्रमुख एसेट मैनेजर्स में शामिल हो गई है, जैसे एचडीएफसी एएमसी, आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी, श्रीराम एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और यूटीआई एएमसी. इसके अलावा, यह आईसीआईसीआई ग्रुप की पांचवीं कंपनी बन गई है जो स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है, पहले आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिस्टेड थीं.
आईपीओ ने क्यों खींचा निवेशकों का ध्यान?
इस कंपनी का आईपीओ 10,602.65 करोड़ रुपये का था, और इसमें कोई नई शेयर जारी नहीं हुई थी, सिर्फ प्रमोटर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के 4.90 करोड़ शेयर बेचे गए थे. आईपीओ की कीमत 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर के बीच थी. इसके बावजूद, आईपीओ को भारी सफलता मिली और यह 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका मतलब है कि निवेशकों की तरफ से बहुत ज्यादा रुचि देखी गई है.
क्या इससे कंपनी को फायदा होगा?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने कहा कि लिस्टिंग से उनकी ब्रांड की पहचान बढ़ेगी और लोगों को शेयर खरीदने- बेचने का सार्वजनिक मार्केट मिलेगा. आईपीओ के पहले, कंपनी ने 149 बड़े निवेशकों से 3,021.8 करोड़ रुपये की एंकर राउंड फंडिंग भी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Gujarat Kidney and Super Speciality हो गया पब्लिक, शेयर मार्केट में मचाई धूम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

