Gujarat Kidney and Super Speciality IPO: गुजरात की मशहूर हेल्थकेयर कंपनी, गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी, ने 22 दिसंबर 2025 को अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इससे पहले 19 दिसंबर को एंकर इन्वेस्टर्स से 100 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह आईपीओ 250.80 करोड़ रुपये का है और पूरी तरह से नए शेयरों पर आधारित है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 14,592 रुपये है, जबकि शेयर की कीमत 108 रुपये से 114 रुपये के बीच तय की गई है.
आईपीओ कब तक खुलेगा और लिस्टिंग कब है?
आईपीओ सिर्फ 24 दिसंबर तक खुला रहने वाला है. इसके बाद 26 दिसंबर को शेयरों का एलॉटमेंट होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कब बाजार में लिस्ट होगा, तो कंपनी के अनुसार यह 30 दिसंबर 2025 को BSE और NSE पर सूचीबद्ध होने का अनुमान है.
पहले दिन की सब्सक्रिप्शन कैसी रही?
पहले दिन आईपीओ का रिटेल निवेशकों में अच्छा रिस्पॉन्स रहा है, जहां 1.69 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, गैर-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों में 0.42 गुना और क्यूआईबी में अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन नहीं हुआ है.
पैसे का इस्तेमाल कहां होगा?
आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई जगहों पर होगा. कंपनी ने अपने अस्पताल अश्विनी मेडिकल सेंटर की खरीदारी का कुछ हिस्सा चुकाना है. साथ ही बड़ौदा में महिलाओं के लिए नए अस्पताल की स्थापना, रोबोटिक्स उपकरण खरीदना और अन्य संभावित अधिग्रहण करने की योजना है. साथ ही, कंपनी अपने पुराने कर्ज का भुगतान भी करने वाली है.
क्या यह निवेश के लिए सही मौका है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रे मार्केट प्रीमियम 7 रुपये है, यानी शेयर की मांग बाजार में सकारात्मक है. गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी विशेषज्ञता नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांटेशन में बनाई है. इसके अलावा, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी जैसे कई और स्पेशलिटी भी उपलब्ध हैं.
अगर आप हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं या युवा निवेशक हैं जो शेयर मार्केट में नए हैं, तो यह आईपीओ आपके लिए एक इंट्रेस्टिंग ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ICICI Prudential AMC ने किया रिकॉर्ड ब्रेकिंग डेब्यू, शेयरों ने किया जोरदार धमाका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

