8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 के हुए बॉलीवुड ग्रीक गॉड, जानिए आखिर कितनी संपत्ति का मालिक है ये बॉलीवुड एक्टर

Hrithik Roshan Net Worth: ऋतिक रोशन की 52वां बर्थडे पर उनकी 3100 करोड़ की नेटवर्थ चर्चा में है. जानिए आखिर वो फिल्मों, बिजनेस और लग्जरी लाइफ से कितनी कमाई करते हैं.

Hrithik Roshan Net Worth: आज 10 जनवरी को 52 साल के हुए ऋतिक रोशन का जन्मदिन उनके फैन्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. लेकिन इस साल एक चीज पर सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो है उनकी नेटवर्थ. जी हां, बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग, डांस और स्टाइल से पहचान बनाने वाले ऋतिक अब सिर्फ ‘स्टार’ नहीं, बल्कि एक बड़े बिजनेस आइकॉन भी बन चुके हैं. तो आइये जानतें हैं कि आखिर कितनी संपत्ति के मालिक है बॉलीवुड ग्रीक गॉड.

इतनी बड़ी नेटवर्थ कैसे बनाई ऋतिक ने?

GQ इंडिया के अनुसार, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति करीब 3100 करोड़ रुपये है. फिल्मों से लेकर ब्रांड्स और बिजनेस वेंचर्स तक, उन्होंने हर जगह समझदारी से कमाई और निवेश किया है. ‘फाइटर’ के लिए उन्हें लगभग 85 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि ‘वॉर 2’ के लिए उनकी फीस 48–85 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. सोशल मीडिया पर भी उनकी कमाई कम नहीं है. 49.2 मिलियन फॉलोअर्स वाले ऋतिक एक प्रमोशनल पोस्ट के 4–5 करोड़ रुपये ले लेते हैं. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, वह बॉलीवुड के सबसे अमीर सेलेब्रिटी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे.

क्या इतना कमाते हैं पर्दे के बाहर भी?

जी बिल्कुल, उनकी फिटनेस और फैशन ब्रांड HRX, जिसकी शुरुआत 2013 में हुई थी, आज 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू पर चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक HRX की मार्केट वैल्यू कई गुना बढ़ चुकी है और यह ब्रांड उनकी पहचान के साथ एक फिटनेस मूवमेंट भी बन गया है. 2017 में उन्होंने CureFit के साथ 100 करोड़ रुपये की बड़ी डील की थी, जिससे उनके बिजनेस पोर्टफोलियो को और मजबूती मिली है.

ऋतिक की लग्जरी लाइफ कैसी है?

ऋतिक का मुंबई के जुहू में बना शानदार घर लगभग 100 करोड़ रुपये की कीमत का है, जो तीन फ्लोर में फैला है और अरब सागर का नजारा देता है. यही नहीं, लोनावला में उनका 33 करोड़ रुपये का फार्महाउस भी है जहां वो शहर की भीड़-भाड़ से दूर वक्त बिताते हैं. उनकी कार कलेक्शन भी कमाल की है. रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II, मर्सिडीज-मेबैक S600, मासेराती जैसी लग्जरी कारें उनके गैराज की शान बढ़ाती हैं.

ये भी पढ़ें: तैयार हो जाइए! Amazon ने Republic Day Sale का बजा दिया बिगुल, SBI कार्ड वालों को मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel