Amazon Great Republic Day Sale 2026: जनवरी आते ही ऑनलाइन शॉपिंग का सीजन इंडिया में ऑलमोस्ट एक मिनी फेस्टिवल जैसा बन जाता है. इसी माहौल को पकड़ते हुए अमेजन ने अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 की घोषणा कर दी है. यह सेल 16 जनवरी से शुरू होगी, जिससे कई लोग अपना विशलिस्ट फाइनली चेकआउट करने की तैयारी में लग चुके हैं. यह सेल सीधे देश के 77वें Republic Day की वाइब्स से जोड़ी जा रही है.
क्या ग्राहकों को मिलेगा फायदा?
दिलचस्प बात यह है कि फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल 2026 17 जनवरी से शुरू होने वाली है. यानी दोनों दिग्गज प्लेटफॉर्म्स एक-दूसरे को काउंटर करने के मूड में हैं. ऐसे में फायदा सबसे ज्यादा कस्टमर्स को मिलेगा क्योंकि दोनों साइड से एग्रेसिव डिस्काउंट देखने को मिलने वाले हैं.
इस बार डील्स कैसी होंगी?
अमेजन इस बार सेल को हलके गेमिंग मोड में लेकर चल रहा है. माइक्रोसाईट पर 8 PM Deals, Trending Deals, Blockbuster Deals और Top 100 Deals जैसे सेक्शन दिए जा रहे हैं, जो बार-बार रिफ्रेश होंगे. इससे शौपिंग करने वालो को ऐसे प्रोडक्ट्स भी मिल सकते हैं जो आमतौर पर महंगे रहते हैं. जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टीवी, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट होम गैजेट्स और बड़े अप्लायंस भी.
प्राइम यूजर्स को क्या मिलेगा?
प्राइम मेम्बेर्स को इस बार भी स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा. कुछ deals प्राइम एक्सक्लूसिव होंगी जो बाकी यूजर्स के लिए खुली नहीं होंगी. इससे कई लोग सेल से पहले ही प्राइम मेम्बर बनने का विचार कर रहे हैं.
SBI कार्ड से और भी सस्ता
जिनके पास SBI क्रेडिट कार्ड है, उन्हें 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ में नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसी सुविधाए भी होंगी जिससे बड़े प्रोडक्ट्स खरीदना कम भारी पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: लूट सको तो लूट लो! Flipkart सेल में 10% बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स, देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

