How to Check LPG Subsidy Status Online: क्या आपने कभी यह चेक किया है कि LPG सिलेंडर बुक कराने के बाद मिलने वाली सब्सिडी वाकई आपके खाते में आई भी है या नहीं? और अगर आई है, तो किस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई? अक्सर लोग सिलेंडर डिलीवरी के बाद निश्चिंत हो जाते हैं, लेकिन सब्सिडी का हिसाब नहीं रखते. इसी वजह से कई बार सब्सिडी खाते में आती है और लोगों को पता ही नहीं चलता, या फिर पैसा किसी गलत अकाउंट में अटका रहता है.
क्यों जरूरी है LPG सब्सिडी चेक करना?
- सब्सिडी सीधे बैंक खाते में आती है, लेकिन SMS या अलर्ट हमेशा नहीं मिलता
- बैंक अकाउंट बदलने या NPCI लिंक गड़बड़ होने पर पैसा अटक सकता है
- कई बार सब्सिडी आती है लेकिन पहचान नहीं हो पाती
- इसलिए हर उपभोक्ता को खुद समय-समय पर सब्सिडी स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए.

मोबाइल से LPG सब्सिडी चेक करने का आसान तरीका
Step 1:मोबाइल में Google खोलें और सर्च करें “LPG subsidy”
Step 2: सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिखने वाली official website (mylpg.in) खोलें.
अपनी गैस कंपनी चुनें
- लॉगिन के बाद
- वेबसाइट खुलने के बाद अपनी गैस एजेंसी सिलेक्ट करें
- Indane Gas
- Bharat Gas
- HP Gas
- जिस कंपनी से आपका कनेक्शन है, उसी पर क्लिक करें.
- New User / Consumer Login पर जाएं
- अपना Consumer Number या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
- OTP डालकर लॉगिन करें
सिलेंडर और सब्सिडी का पूरा रिकॉर्ड कैसे देखें?
लॉगिन के बाद:
- ऊपर दिख रही तीन लाइनों (Menu) पर टैप करें
- View Cylinder Booking History चुनें
- यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी:
- सिलेंडर बुकिंग की तारीख
- आपने कितना भुगतान किया
- कितनी सब्सिडी मिली
- सब्सिडी किस बैंक अकाउंट में गई
बैंक अकाउंट सही है या नहीं, ऐसे पहचानें
सब्सिडी डिटेल्स में आपको:
- बैंक अकाउंट के last 4 digits दिखेंगे
- साथ में यह भी लिखा होगा कि आपकी सब्सिडी NPCI के जरिए किस बैंक से लिंक है
- यहीं से साफ पता चल जाता है कि पैसा सही खाते में जा रहा है या नहीं.
LPG ID से भी ऐसे करें सब्सिडी चेक
अगर आपको अपनी 17 अंकों की LPG ID नहीं पता:
- mylpg.in पर “Find LPG ID” विकल्प चुनें
- अपनी गैस कंपनी, मोबाइल नंबर या ईमेल डालें
- OTP वेरिफिकेशन के बाद LPG ID मिल जाएगी
- इसके बाद “Subsidy Status / PAHAL Status” सेक्शन में जाकर सब्सिडी देख सकते हैं.
अलग-अलग गैस कंपनियों की वेबसाइट से जांच
- Indane Gas: indanegas.in
- HP Gas: myhpgas.in
- Bharat Gas: bharatgas.com
- यहां लॉगिन करके भी सब्सिडी स्टेटस देखा जा सकता है.
Also Read: भारत वेनेजुएला से क्या मंगाता है, एक चीज पर टिका है पूरा खेल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

