16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HDFC Bank ने दिया बड़ा अपडेट, मिनिमम बैलेंस नियमों में कोई बदलाव नहीं

Minimum Balance: एचडीएफसी बैंक ने स्पष्ट किया है कि सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस (एएमबी) नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नियमित सेविंग अकाउंट का एएमबी 10,000 रुपये और सेविंग्स मैक्स अकाउंट का एएमबी 25,000 रुपये है. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को बैंक ने खारिज करते हुए ग्राहकों को चिंता न करने की सलाह दी.

Minimum Balance: आईसीआईसीआई बैंक के मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी) विवाद के बाद एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है. बैंक ने स्पष्ट किया है कि उसने अपने किसी भी प्रकार के सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस (एएमबी) नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है.

ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों की प्रोफाइल के अनुसार कई तरह के सेविंग अकाउंट ऑफर करता है और हर अकाउंट के लिए अलग-अलग एएमबी की जरूरत होती है. फिलहाल, किसी भी अकाउंट के लिए यह नियम नहीं बदला गया है. बैंक के अनुसार, नियमित सेविंग अकाउंट का एएमबी 10,000 रुपये और सेविंग्स मैक्स अकाउंट का एएमबी 25,000 रुपये है.

सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया था कि एचडीएफसी बैंक ने भी आईसीआईसीआई बैंक की तरह मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव कर दिया है. इन अफवाहों को खत्म करने के लिए बैंक ने आधिकारिक बयान जारी किया और कहा कि ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

आईसीआईसीआई बैंक का एमएबी विवाद

भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में नए सेविंग अकाउंट के लिए एमएबी बढ़ा दिया था. मेट्रो और शहरी शाखाओं में इसे 50,000 रुपये, अर्ध-शहरी में 25,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 10,000 रुपये कर दिया गया था. ग्राहकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बैंक ने नियमों में बदलाव करते हुए इसे मेट्रो और शहरी में 15,000 रुपये, अर्ध-शहरी में 7,500 रुपये और ग्रामीण में 2,500 रुपये कर दिया. आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि 1 अगस्त, 2025 से लागू किए गए नए एमएबी को ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर बदला गया है, ताकि यह उनकी उम्मीद के अनुसार हो.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक गलती से डूब गई 17,000 करोड़ की कंपनी, कभी करती थी तगड़ी धुलाई

मिनिमम बैलेंस और आरबीआई का रुख

मिनिमम बैलेंस, महीने के अंत में खाता धारक के बैलेंस के साधारण औसत पर आधारित होता है. यदि तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा जाता, तो बैंक पेनल्टी वसूलता है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक बैंक अपने एमएबी तय करने के लिए स्वतंत्र है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि यह निर्णय पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करता है और आरबीआई इसके लिए कोई सीमा तय नहीं करता.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप को टैरिफ लगाना है तो लगाएं, रूस से तेल का आयात जारी रखेगा भारत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel