HAL Share Price: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को सोमवार की शुरुआत में एक गंभीर फ़ाइनैन्शयल झटका लगा. दुबई एयरशो में कंपनी द्वारा निर्मित स्वदेशी तेजस फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण, HAL के शेयर मूल्य में करीब 8 % की भारी गिरावट दर्ज हुई. यह घटना केवल एक एक्सीडेंट नहीं है, बल्कि यह भारत के बढ़ते डिफ़ेंस एक्सपोर्ट्स की उम्मीदों पर भी सीधा असर डालती है.
क्रैश के डर से इंवेस्टर्स ने की ताबड़तोड़ बिकवाली
सोमवार को HAL का स्टॉक 4,205 के स्तर पर खुला, जो पिछले 10 हफ्तों का सबसे काम स्तर है. हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक में मामूली सुधार आया लेकिन शुरुआती 8% की गिरावट यह बताती है कि निवेशकों ने इस दुर्घटना को कितनी गंभीरता से लिया है. क्रैश के कारण अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे इंवेस्टर्स घबराकर बिकवाली करने लगे.
डिफेंस एक्सपोर्ट पर लगा ब्रेक
तेजस को भारत सस्ते दाम पर और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ कई छोटे देशों को बेचने की तैयारी कर रहा था. दुबई एयरशो जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह दुर्घटना होना भारत के लिए एक बुरा वक्त है. जहां एक तरफ भारतीय डिफेंस प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ रही थी वहीं यह क्रैश विदेशी खरीदारों को इस जेट की सुरक्षा और भरोसे को लेकर दोबारा सोचने पर मजबूर कर सकता है. अब HAL और भारत सरकार को इंटर्नैशनल ग्राहकों का विश्वास फिर से जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
Also Read: बूम इन रियल इस्टेट, प्रेस्टीज समेत 28 लिस्टेड कंपनियों ने बेचा 92,500 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

