ePaper

क्या आज है सोना-चांदी खरीदने का प्लान? जानिए क्या है 26 जनवरी को आपके शहर का लेटेस्ट रेट

26 Jan, 2026 8:52 am
विज्ञापन
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 26 January 2026

AI Generated Image

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 26 January 2026: 26 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 कैरेट सोने का भाव 1,60,250 रुपये पहुंचा गया है. जानिए आज अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स क्या है.

विज्ञापन

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 26 January 2026: अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो बाजार का हाल जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. इस साल जनवरी के महीने में सोने-चांदी की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोने और चांदी के दाम इतनी तेजी से बढ़े हैं कि अब आम आदमी के लिए गहने खरीदना एक बड़ी चुनौती बन गया है. हालांकि आप को बता दें, आज हम जो कीमतों की बात कर रहे हैं, वे 25 जनवरी को बाजार बंद होने के समय के डेटा और आज 26 जनवरी की ताजा स्थिति पर आधारित हैं. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोना और चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

क्या है आज सोने का हाल?

सोने की कीमतों ने इस महीने तेज रफ्तार पकड़ ली है. आज यानी 26 जनवरी को 24 कैरेट की कीमत 1,60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं, अगर आप 22 कैरेट की ज्वेलरी बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1,46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम देने होंगे. सिर्फ पिछले 10 दिनों में ही सोने के दाम 11% से ज्यादा बढ़ गए हैं.

आज के सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम):

कैरेट (Purity)आज का रेट (26 Jan)कल का रेट (25 Jan)बदलाव
24 कैरेट₹1,60,250₹1,60,260– ₹10
22 कैरेट₹1,46,890₹1,46,900– ₹10
18 कैरेट₹1,20,180₹1,20,190– ₹10

प्रमुख शहरों में सोने के दाम (प्रति 1 ग्राम):

देश के अलग-अलग शहरों में सोने के दाम थोड़े अलग होते हैं. दिल्ली में सोना बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ा महंगा है, वहीं चेन्नई में रेट्स में कुछ राहत है.

शहर24K सोने का रेट22K सोने का रेट18K सोने का रेट
दिल्ली₹16,040₹14,704₹12,033
मुंबई₹16,025₹14,689₹12,018
बेंगलुरु₹16,025₹14,689₹12,018
कोलकाता₹16,025₹14,689₹12,018
चेन्नई₹15,948₹14,749₹12,299

चांदी की कीमतों में क्यों लगी आग?

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों ने भी इस बार सारा रिकार्ड तोड़ दिया है. जनवरी की शुरुआत में जो चांदी 2,38,000 रुपये प्रति किलो थी, वह आज 3,34,900 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है. यानी इस महीने चांदी ने लगभग 40% का भारी मुनाफा दिया है. अगर आप आज 1 ग्राम चांदी खरीदने जाते हैं, तो आपको 334.90 रुपये देने होंगे.

आज के चांदी के दाम:

वजनआज की कीमत (26 Jan)कल की कीमत (25 Jan)
1 ग्राम₹334.90₹335.00
100 ग्राम₹33,490₹33,500
1 किलोग्राम₹3,34,900₹3,35,000

प्रमुख शहरों में चांदी के दाम (प्रति 10 ग्राम और 1 किलो):

चांदी की कीमतों में इस महीने लगभग 40% की बढ़ोतरी देखी गई है. चेन्नई में चांदी के भाव बाकी शहरों के मुकाबले काफी ज्यादा चल रहे हैं.

शहर10 ग्राम चांदी1 किलो चांदी
मुंबई₹3,349₹3,34,900
दिल्ली₹3,349₹3,34,900
बेंगलुरु₹3,349₹3,34,900
कोलकाता₹3,349₹3,34,900
चेन्नई₹3,649₹3,64,900

क्या अभी और बढ़ेंगे दाम?

मार्केट एक्सपर्ट्स (ICICI कमोडिटी रिपोर्ट) का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल टेंशन की वजह से सोने के दाम आने वाले समय में 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकते हैं. यानी अभी कीमतों में गिरावट के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है यह लड़का जिसने अनिरुद्धाचार्य जी को 15,000 करोड़ का ऑफर दिया ? हकीकत जानकर सिर पकड़ लेंगे!

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें