H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी करने का असर खुद उनके ही देश में दिखाई देने लगा है. आलम यह है कि एच-1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में कुशल श्रमिकों की कमी आ गई है. इसी का नतीजा है कि अमेरिकी ऑटोमोटिव कंपनी फोर्ड मोटर को हाई सैलरी वाले कुशल श्रमिक नहीं मिल रहे हैं. उसे हाई सैलरी वाले कुशल श्रमिकों के 5000 रिक्त पदों को भरने में ही हवा निकल रही है.
अमेरिका में कुशल श्रमिकों की भारी कमी
अंग्रेजी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड के सीईओ जिम फार्ले ने हाल ही में कहा है कि अमेरिका कुशल श्रमिकों की भारी कमी का सामना कर रहा है. वाहन निर्माता कंपनी 120,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) तक के वेतन की पेशकश के बावजूद 5,000 मैकेनिक पदों को भरने के लिए संघर्ष कर रही है, जो औसत अमेरिकी वेतन का लगभग दोगुना है. फार्ले ने ऑफिस आवर्स: बिजनेस एडिशन पॉडकास्ट पर यह टिप्पणी की और इस स्थिति को “चेतावनी” बताया.
अमेरिका में 10 लाख से अधिक पद खाली
जिम फॉर्ले ने होस्ट मोनिका लैंगली से कहा कि यह समस्या फोर्ड से आगे तक फैली हुई है. उन्होंने कहा, “हमारे पास महत्वपूर्ण नौकरियों में दस लाख से ज्यादा पद खाली हैं. इनमें आपातकालीन सेवाएं, ट्रकिंग, फैक्टरी कर्मचारी, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और कारीगर के पद शामिल हैं. यह बहुत गंभीर बात है.”
शिक्षा और प्रशिक्षण में कमी
कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में लगने वाले समय के बारे में विस्तार से बताते हुए फोर्ड के सीईओ ने कहा कि फोर्ड सुपर ड्यूटी ट्रक से डीजल इंजन निकालना सीखने में कम से कम पांच साल लगते हैं. उन्होंने इस समस्या के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण की कमी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा व्यवस्था मानकों पर खरी नहीं उतर रही है.
अगली पीढ़ी को शिक्षित नहीं किया जा रहा
फॉर्ले ने कहा कि फोर्ड जैसी यांत्रिक नौकरियों ने ही अमेरिका को “आज जैसा है” बनाया और उनके दादा जैसे लोगों को, जो कंपनी में कर्मचारी संख्या 389 थे, अच्छी जिंदगी जीने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “हम अपने दादा जैसे अगली पीढ़ी के लोगों को शिक्षित करने में निवेश नहीं कर रहे हैं, जिनके पास कुछ भी नहीं था. उन्होंने एक मध्यमवर्गीय जीवन और अपने परिवार के लिए एक भविष्य बनाया.”
ट्रंप प्रशासन ने वीजा नियमों को बनाया सख्त
फोर्ड के सीईओ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी देश में कुशल श्रमिकों को लाने की जरूरत को स्वीकार किया है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने वीज़ा नियमों को कड़ा कर दिया है, जिससे ऐसे श्रमिकों की तलाश करने वाले संगठनों के लिए काम मुश्किल हो गया है.
ट्रंप प्रशासन ने बढ़ाया एच-1बी वीजा शुल्क
यह उनके प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा पर 100,000 डॉलर का आवेदन शुल्क लगाए जाने के कुछ महीने बाद आया है. यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जिस पर प्रमुख अमेरिकी कंपनियां (खासकर तकनीकी क्षेत्र की कंपनियां) विदेशी प्रतिभाओं को नियुक्त करने के लिए काफी निर्भर रहती हैं.
इसे भी पढ़ें: बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया नया फंड, 24 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव
क्या कहते हैं ट्रंप
फॉक्स न्यूज की लॉरा इंग्राहम के साथ एक साक्षात्कार में मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या एच-1बी वीजा उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी, जिस पर इंग्राहम ने तर्क दिया कि यह कार्यक्रम घरेलू मजदूरी बढ़ाने के उनके प्रयासों के साथ टकराव पैदा कर सकता है. ट्रंप ने कहा, “आपको प्रतिभाओं को भी लाना होगा.” जब इंग्राहम ने कहा कि अमेरिका में पहले से ही “बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग” हैं, तो उन्होंने कहा, “नहीं, आपको नहीं लाना है.” उन्होंने कहा, “आपके पास कोई खास प्रतिभा नहीं होती और आपको सीखनी ही होगी. लोगों को सीखना होगा. आप लोगों को बेरोजगारी की कतार में खड़ा करके यह नहीं कह सकते कि मैं तुम्हें किसी फ़ैक्ट्री में लगा दूंगा. हम मिसाइलें बनाएंगे.”
इसे भी पढ़ें: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में रखा कदम, मनुलाइफ के साथ मचाएगी धमाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

