16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में रखा कदम, मनुलाइफ के साथ मचाएगी धमाल

Mahindra and Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा की मनुलाइफ के साथ 50:50 अनुपात में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में ज्वाइंट वेंचर शुरू करने की घोषणा की है. दोनों कंपनियां 3,600-3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. यह साझेदारी भारत के तेजी से बढ़ते बीमा बाजार में नई दिशा देगी. महिंद्रा ग्रुप ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत पर फोकस करेगा, जबकि मनुलाइफ अपने वैश्विक अनुभव के जरिए नवीन बीमा समाधान लाएगी. यह वेंचर अगले दस वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये मूल्यांकन तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है.

Mahindra and Mahindra: भारत की प्रमुख औद्योगिक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कनाडा की प्रसिद्ध बीमा कंपनी मनुलाइफ के साथ लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखते हुए 50:50 अनुपात में एक ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां 3,600-3,600 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. महिंद्रा ग्रुप के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने बताया कि इस उद्यम का लक्ष्य अगले 10 वर्षों में 18,000 करोड़ रुपये से 30,000 करोड़ रुपये के बीच मूल्यांकन हासिल करना है.

लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में दमदार एंट्री

यह नया ज्वाइंट वेंचर भारत के तेजी से बढ़ते लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा और मनुलाइफ दोनों की उपस्थिति को सशक्त करेगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा पहले से ही ऑटोमोबाइल, वित्तीय सेवाओं और कृषि उपकरणों के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखती है. अब बीमा क्षेत्र में प्रवेश के माध्यम से अपने वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. मनुलाइफ के लिए भी यह साझेदारी भारत जैसे विशाल और तेजी से विकसित हो रहे बाजार में अपनी उपस्थिति को गहराई से स्थापित करने का अवसर प्रदान करेगी.

भारत के ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों पर फोकस

महिंद्रा ग्रुप के सीईओ अनीश शाह ने बताया कि यह उद्यम विशेष रूप से ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत पर केंद्रित रहेगा. उनका कहना है कि महिंद्रा के ग्रामीण वितरण नेटवर्क और मजबूत ब्रांड छवि का लाभ उठाकर इस संयुक्त उद्यम को भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी बनाया जाएगा. अनीश शाह ने कहा, “महिंद्रा ब्रांड की मजबूती और ग्रामीण भारत में हमारी गहरी पकड़ जीवन बीमा क्षेत्र में हमारे लिए स्वाभाविक विस्तार है. हमारा उद्देश्य आने वाले वर्षों में इस उद्यम को भारत का नंबर-वन रूरल इंश्योरेंस ब्रांड बनाना है.”

निवेश की संरचना और वित्तीय योजना

कंपनी के अनुसार, प्रत्येक शेयरधारक की पूंजी प्रतिबद्धता 3,600 करोड़ रुपये तक होगी, जिसमें पहले पांच वर्षों में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश अपेक्षित है. यह निवेश संरचना प्रारंभिक चरण में उत्पाद विकास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, वितरण नेटवर्क और नियामक अनुपालनों को सुदृढ़ करने में इस्तेमाल की जाएगी. इससे महिंद्रा-मनुलाइफ संयुक्त उद्यम को भारत के बढ़ते बीमा बाजार में दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धी लाभ मिलेगा.

मनुलाइफ का वैश्विक अनुभव भारत में लाएगा नवाचार

मनुलाइफ के अध्यक्ष और सीईओ फिल विदरिंगटन ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि है. उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बीमा बाजारों में से एक है. यह साझेदारी न केवल हमारे विविध उत्पाद पोर्टफोलियो को सुदृढ़ करेगी, बल्कि हमें भविष्य की विशाल अर्थव्यवस्था में दीर्घकालिक विकास के लिए तैयार करेगी.” मनुलाइफ अपने डिजिटल वितरण मॉडल, नवाचार-आधारित बीमा उत्पादों और क्लेम प्रोसेसिंग तकनीक को भारत में लाकर उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें: जेफरीज ने पेटीएम को बताया फिनटेक सेक्टर में टॉप पिक, 1,600 रुपये तक बढ़ाया टारगेट प्राइस

भारत के बीमा बाजार में संभावनाओं की नई दिशा

भारत का लाइफ इंश्योरेंस मार्केट वर्तमान में तेजी से विस्तार कर रहा है और सरकार की बीमा जागरूकता योजनाओं ने इस सेक्टर में नए निवेश अवसर पैदा किए हैं. महिंद्रा-मनुलाइफ का यह कदम न केवल दोनों कंपनियों के लिए लाभदायक होगा, बल्कि भारत में वित्तीय समावेशन को भी आगे बढ़ाएगा. विश्लेषकों का मानना है कि इस साझेदारी से भारतीय बीमा बाजार में एक नया प्रतिस्पर्धी मानक स्थापित होगा, जो ग्रामीण उपभोक्ताओं तक बीमा सुरक्षा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा.

इसे भी पढ़ें: बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया नया फंड, 24 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel