13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट ने लॉन्च किया नया फंड, 24 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव

Bajaj Finserv NFO: बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने निवेशकों के लिए ‘बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं फंड’ लॉन्च किया है. इस फंड का उद्देश्य बैंकिंग, बीमा और एनबीएफसी जैसे वित्तीय क्षेत्रों में दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि के अवसर प्रदान करना है. कंपनी का मानना है कि भारत का बीएफएसआई सेक्टर मजबूत विकास की राह पर है, जिससे निवेशकों को स्थायी और आकर्षक रिटर्न की संभावना मिलेगी.

Bajaj Finserv NFO: भारत की तेजी से बढ़ती वित्तीय विकास गाथा का लाभ उठाते हुए बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र (बीएफएसआई सेक्टर) में निवेश करने वाली एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना (बजाज फिन्सर्व बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड) की शुरुआत की है. यह नया फंड ऑफर (एनएफओ) 10 नवंबर 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 नवंबर 2025 को बंद होगा. फंड का बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई) रखा गया है.

तेजी से बदल रहा है भारत का बीएफएसआई सेक्टर

भारत का बैंकिंग और वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) सेक्टर आज अत्यधिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. पारंपरिक बैंकों के साथ-साथ इस क्षेत्र में अब एनबीएफसी, बीमा कंपनियां, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी), पूंजी बाजार संस्थान और फिनटेक कंपनियाँ भी सक्रिय रूप से शामिल हो चुकी हैं. पिछले दो दशकों में इस क्षेत्र का बाजार पूंजीकरण लगभग 50 गुना बढ़ा है. यह तीव्र वृद्धि डिजिटलीकरण, ऋण पहुंच में विस्तार, वित्तीय समावेशन और नियामक सुधारों के कारण संभव हुई है. आज यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास इंजन के रूप में कार्य कर रहा है, जो निवेशकों को लंबी अवधि की धन सृजन यात्रा में शामिल होने का सुनहरा मौका देता है.

मेगाट्रेंड्स रणनीति पर आधारित विविध पोर्टफोलियो

यह फंड बजाज फिन्सर्व म्यूचुअल फंड्स की ‘मेगाट्रेंड्स रणनीति’ पर आधारित है. इसका उद्देश्य भारत के विकसित होते वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र से अवसरों का लाभ उठाना है.
फंड बैंकों, एनबीएफसी, बीमा कंपनियों, एएमसी, पूंजी बाजार भागीदारों और फिनटेक खिलाड़ियों में निवेश करेगा. यह लगभग 180-200 मेगाट्रेंड्स क्षेत्र से चुनी गई 45-60 कंपनियों में निवेश करेगा, जिनमें दीर्घकालिक संरचनात्मक विकास रुझान मौजूद होंगे.

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए उपयुक्त योजना

इस फंड की रणनीति यूपीआई अपनाने, डिजिटल ऋण, जन धन योजना, बीमा और म्यूचुअल फंड्स में बढ़ती भागीदारी जैसे मेगाट्रेंड्स से प्रेरित है. यह योजना विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए बनाई गई है, जो उच्च जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं और बीएफएसआई सेक्टर में केंद्रित निवेश के माध्यम से दीर्घकालिक धन सृजन करना चाहते हैं.

भारत के विकास में बीएफएसआई की अहम भूमिका

बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गणेश मोहन ने कहा, “जैसे-जैसे भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की दिशा में बढ़ रहा है, वित्तीय सेवा क्षेत्र इस विकास को संभव बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा. बढ़ती समृद्धि और उम्मीदें ऋण, बीमा, निवेश, भुगतान और पूंजी बाजार जैसे उत्पादों में उल्लेखनीय वृद्धि को प्रोत्साहित करेंगी.” उन्होंने आगे कहा कि बीएफएसआई क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था के केंद्रबिंदु के रूप में उभरेगा और घरेलू व विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. गणेश मोहन के अनुसार, यह नया थीमैटिक फंड निवेशकों को वित्तीय मेगाट्रेंड में भागीदारी का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा.

गहन शोध और गुणवत्ता पर ध्यान

कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) निमेश चंदन ने कहा कि इस फंड की निवेश रणनीति गहन शोध और अनुशासित स्टॉक चयन पर आधारित है. उन्होंने बताया कि यह फंड बैंकिंग, एनबीएफसी, बीमा, पूंजी बाजार मध्यस्थ और एसेट मैनेजमेंट क्षेत्रों की 180-200 मेगाट्रेंड-संचालित कंपनियों में से 45-60 चयनित कंपनियों में निवेश करेगा. निमेश चंदन ने कहा, “हम गुणवत्ता, विवेकपूर्ण पूंजी आवंटन और मजबूत गवर्नेंस वाले व्यवसायों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमारा लक्ष्य निवेशकों को भारत के विकसित होते बीएफएसआई परिदृश्य में जोखिम-समायोजित प्रतिफल प्रदान करना है.”

इसे भी पढ़ें: डीएसपी म्यूचुअल फंड ने विविधता वाले इंडिया एक्सपोजर के लिए एमएससीआई इंडिया ईटीएफ के साथ पैसिव रेंज का विस्तार किया

फंड प्रबंधन, न्यूनतम निवेश और विकल्प

फंड के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन निमेश चंदन (सीआईओ) और सौरभ गुप्ता (इक्विटी हेड) द्वारा किया जाएगा, जबकि डेट हिस्से का प्रबंधन सिद्धार्थ चौधरी (फिक्स्ड इनकम हेड) करेंगे. न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये (1 रुपये के गुणकों सहित) रखी गई है, जबकि अतिरिक्त आवेदन राशि 100 रुपये है. अगर निवेशक तीन महीने के भीतर फंड रिडीम करते हैं, तो 1% का एक्जिट लोड लागू होगा. फंड दो विकल्प प्रदान करता है. इनमें ग्रोथ ऑप्शन और आईडीसीडब्ल्यू (आय वितरण सह पूंजी निकासी) ऑप्शन शामिल हैं. पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों की वास्तविक संख्या बाजार की स्थिति के अनुसार बदल सकती है.

इसे भी पढ़ें: जेफरीज ने पेटीएम को बताया फिनटेक सेक्टर में टॉप पिक, 1,600 रुपये तक बढ़ाया टारगेट प्राइस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel