36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लैपटॉप, टैबलेट और पीसी के घरेलू उत्पादन को सरकार देगी बढ़ावा, कैबिनेट ने पीएलआई योजना को दी मंजूरी

PLI Scheme : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने आईटी हार्डवेयर के लिए 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है.

  • पीएलआई योजना में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर निर्माण शामिल

  • घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में मल्टीनेशनल कंपनियों को आकर्षित करेगी मोदी सरकार

  • आईटी हार्डवेयर के लिए 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना मंजूर

PLI Scheme : सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी तथा सर्वर के विनिर्माण को प्रोत्साहन के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी है. पीएलआई योजना के जरिये सरकार का इरादा घरेलू विनिर्माण क्षेत्र में मल्टीनेशनल कंपनियों को आकर्षित करने का है. इन हाई-टेक आईटी हार्डवेयर गैजट्स के लिए पीएलआई योजना को हरी झंडी से पहले पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार उपकरण विनिर्माण के लिए 12,195 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी.

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मंत्रिमंडल ने आईटी हार्डवेयर के लिए 7,350 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना को मंजूरी दी है. इसके तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर आएंगे.

प्रसाद ने कहा कि यह योजना भारत को इन उत्पादों के बड़े विनिर्माण केंद्र के रूप में पेश करेगी. इससे निर्यात बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा.

उन्होंने कहा कि योजना के तहत चार साल के दौरान भारत में इन उत्पादों के विनिर्माण के लिए 7,350 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. चार साल में इन उत्पादों का विनिर्माण 3.26 लाख करोड़ रुपये और निर्यात 2.45 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

Also Read: PLI Scheme ऑटो सेक्टर में जल्द होगी शुरू, लाखों वाहन निर्माताओं को होगा फायदा, जानिए इसकी खासियत

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें