22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्स और सर्विस कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने पर कारोबार कर सकते हैं GST Refund का दावा

केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने विमानन और होटल क्षेत्र को उन मामलों में जीएसटी वापस लेने की अनुमति दी है, जहां बिल बनाये गये, लेकिन बाद में अनुबंध रद्द कर दिया गया.

नयी दिल्ली : केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने विमानन और होटल क्षेत्र को उन मामलों में जीएसटी वापस लेने की अनुमति दी है, जहां बिल बनाये गये, लेकिन बाद में अनुबंध रद्द कर दिया गया. एयरलाइन और होटल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बुकिंग रद्द होने को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह कदम उठाया है. सीबीआईसी ने करदाताओं को कोरोना वायरस संकट के कारण अनुपालन संबंधी जरूरतों को पूरा करने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए कुछ स्पष्टीकरण जारी किया है.

Also Read: सरकार ने टैक्सपेयर्स को दी मोहलत, अब 31 अगस्त तक दाखिल कर सकते हैं ITR

उन मामलों के बारे में में जहां सेवा देने के एवज में अग्रिम तौर पर राशि ली गयी है और बिल काटे गये, लेकिन बाद में वे रद्द हो गये, केंद्रीय अप्रत्यक्ष और सीमा शुल्क बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसे मामले जहां आउटपुट देनदारी नहीं है और जिसके एवज में क्रेडिट नोट को समायोजित किया जा सकता है, ऐसे मामलों में पंजीकृत व्यक्ति दावा करने के लिये आगे आ सकता है. कर का अतिरिक्त भुगतान यदि कोई है, तो उसका दावा फार्म जीएसटी आरएफडी-01 के जरिये किया जा सकता है.

इसी प्रकार, उन मामलों में जहां वस्तुओं की आपूर्ति की गयी और उसके लिए कर के साथ बिल सृजित हुए, लेकिन बाद में खरीदार ने संबंधित वस्तु को लौटा दिया. इस बारे में बोर्ड का कहना है, जहां उत्पादन देनदारी नहीं है जिसके एवज में ‘क्रेडिट नोट’ समायोजित किया जा सके, वस्तुओं का आपूर्तिकर्ता कर वापसी के लिये दावा कर सकता है. उसके लिए भी जीएसटी आरएफडी-01 फार्म भरना होगा.

सीबीआईसी ने यह स्पष्टीकरण ऐसे समय जारी किया है, जब विमानन और होटल क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण बड़े पैमाने पर ‘बुकिंग’ रद्द हो रही हैं. एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ भागीदार रजत मोहन ने कहा कि इस स्पष्टीकरण से उन क्षेत्रों को राहत मिलेगी जो मौजूदा संकट से सर्वाधिक प्रभावित हैं और वे सरकार से कर वापसी के लिये दावा कर सकेंगे.

साथ ही, सीबीआईसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्यातक 2020-21 के लिए 30 जून तक हलफनामा जमा कर सकते हैं, जबकि पहले यह समयसीमा मार्च अंत तक थी. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत निर्यातकों को बिना एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) भुगतान किये केवल हलफनामा देकर निर्यात करने की अनुमति दी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें