Good News: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप शुरू करना अब पहले से अधिक आसान होने जा रहा है. वैश्विक उद्यम पूंजी कंपनी एक्सेल ने गूगल एआई फ्यूचर्स फंड (एआईएफएफ) के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इसका उद्देश्य भारत में फ्रंटियर एआई कंपनियों को गति देना है. यह सहयोग एक्सेल के लोकप्रिय एटम्स कार्यक्रम के 2026 एआई कोहोर्ट को लॉन्च करने के लिए किया गया है.
स्टार्टअप्स को मिलेगी बड़ी पूंजी
एक्सेल के इस गठजोड़ का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक्सेल और गूगल दोनों मिलकर भारत में एआई स्टार्टअप बनाने वाले संस्थापकों में सह-निवेश करेंगे. इसके तहत हर चयनित स्टार्टअप को 20 लाख डॉलर तक की कुल फंडिंग का अवसर मिलेगा. इसमें एक्सेल की तरफ से 10 लाख डॉलर और गूगल एआई फ्यूचर्स फंड की ओर से 10 लाख डॉलर तक का सहयोग मिलेगा. इस संयुक्त निवेश मॉडल से शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स को फंडिंग के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर मान्यता, तकनीकी मेंटरशिप और मार्केट एक्सपोजर ऑल इन वन मिलेगा.
एनआरआई को भी मिलेगा मौका
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह पहल केवल भारत तक सीमित नहीं रहेगी. एक्सेल–गूगल का यह सहयोग मॉडल दुनिया भर में भारतीय प्रवासी संस्थापकों तक भी विस्तार किया जाएगा, जो वैश्विक स्तर पर एआई-आधारित समाधान विकसित कर रहे हैं. इससे भारतीय टैलेंट का वैश्विक इकोसिस्टम से जुड़ाव और गहरा होगा.
गूगल का पहला सहयोग भारत के लिए अहम
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह भारतीय एआई निर्माताओं के साथ गूगल का अपनी तरह का पहला सहयोग है. इससे भारतीय एआई स्टार्टअप इकोसिस्टम में न सिर्फ पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा, बल्कि वैश्विक टेक कंपनियों का भरोसा भी मजबूत होगा. यह कदम भारत को एआई इनोवेशन हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: Dharmendra Investment: 26 कंपनियों में निवेश और 120 करोड़ का फॉर्म हाउस, जानें धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का टर्नओवर
एआई स्टार्टअप्स की रफ्तार को मिलेगा नया उछाल
2026 एटम्स एआई कोहोर्ट के लॉन्च के बाद भारतीय एआई स्टार्टअप्स को न सिर्फ निवेश मिलेगा, बल्कि प्रोडक्ट डेवलपमेंट, स्केलिंग और ग्लोबल नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से भारत में एआई स्टार्टअप्स की मौजूदा रफ्तार और बढ़ेगी और देश की एआई क्षमताएं वैश्विक मंच पर और अधिक मजबूत होकर उभरेंगी.
भाषा इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: आपके सिम कार्ड से की गई धोखाधड़ी तो आप भी होंगे जिम्मेदार, DoT ने जारी की चेतावनी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

