13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Investment: 26 कंपनियों में निवेश और 120 करोड़ का फॉर्म हाउस, जानें धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का टर्नओवर

Dharmendra Investment: धर्मेंद्र की संपत्ति में 26 कंपनियों के शेयरों में 508.3 करोड़ रुपये का निवेश, लोनावाला स्थित 100 एकड़ का 120 करोड़ रुपये वाला फॉर्म हाउस और विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का कारोबार शामिल है. आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार उनके प्रोडक्शन हाउस का अथॉराइज्ड कैपिटल करीब 5,00,000 रुपये था. पंजाब में उनकी पैतृक जमीन भी करोड़ों की संपत्ति मानी जाती है.

Dharmendra Investment: बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर और पद्म भूषण धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली. अभिनेता धर्मेंद्र न केवल एक सुलझे हुए बेहतरीन एक्टर थे, बल्कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी है. अभिनेता धर्मेंद्र ने करीब 26 कंपनियों के शेयरों में 508.3 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ था. उनके पास मुंबई के लोनेवाला में एक फॉर्म हाउस भी है, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. उन्होंने विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नामक प्रोडक्टशन हाउस की भी शुरुआत की थी, आज जिसका अथॉराइज्ड कैपिटल करीब 5,00,000 रुपये था.

धर्मेंद्र का 100 एकड़ में फॉर्म हाउस

जौबाकॉर्प, ट्रैक्सन और ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर धर्मेंद्र का फॉर्म हाउस मुंबई-पुणे के बीच लोनावाला में स्थित है, जिसे ‘फार्महाउस’ के रूप में जाना जाता है. यह उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ निवास एवं जैविक खेती के लिए जाना जाता है. इसका कुल क्षेत्रफल 100 एकड़ है, जिसमें फल-सब्जियों की खेती की जाती है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र की यह संपत्ति 100 से 120 करोड़ रुपये की है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इसे 300 करोड़ रुपये की संपत्ति बताया गया है.

पंजाब में धर्मेंद्र की संपत्ति

एक्टर धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था. वहां पर उनका पैतृक हवेली अब भी मौजूद है. धर्मेंद्र की पैतृक संपत्ति लुधियाना जिले में केंद्रित है, जिसमें डंगो, साहनेवाल और अजीत नगर क्षेत्र शामिल हैं. 2015 में उन्होंने हम्ब्रन रोड पर 2.5 एकड़ भूमि का हस्तांतरण किया था.

धर्मेंद्र ने 1983 में खोला प्रोडक्शन हाउस

एमसीए रजिस्ट्रेशन के अनुसार, अभिनेता धर्मेंद्र ने साल 1983 में विजयता फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की. यह मुंबई के जुहू में स्थित है. इसमें धर्मेंद्र, अजय सिंह देओल और विजय सिंह देओल निदेशक हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 1983 में पहली फिल्म बेताब बनी, जिसके जरिए सनी देओल को बॉलीवुड में लॉन्च किया गया. यह अनलिस्टेड कंपनी है और वित्तीय वर्ष 2023-24 में धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का अथॉराइज्ड कैपिटल करीब 5,00,000 रुपये था.

इसे भी पढ़ें: Dharmendra First Love: धर्मेंद्र की पहली मोहब्बत कौन थी? प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले किसी और ने जीता था दिल

धर्मेंद्र का 26 कंपनियों के शेयरों में निवेश

सेबी और एमसीए में दाखिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, अभिनेता धर्मेंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक 26 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है, जिसका कुल मूल्य करीब 508.3 करोड़ रुपये है. इनमें टेलरमेड रिन्यूएबल्स (75.3 करोड़), कलिंड लिमिटेड (124.4 करोड़), यश ऑप्टिक्स (65.1 करोड़), एटुल ऑटो (62.8 करोड़), विंडसर मशीन्स (54.9 करोड़) और गोकुल रिफॉइल्स (32.1 करोड़) प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ें: गरीबों को भी अमीर बनाता है म्यूचुअल फंड, कम पैसों में भी बन जाता है बड़ा फंड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel