20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Gold Price Today : सोना हुआ सस्‍ता, जानें कीमत में कितनी आयी गिरावट

Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 293 रुपये की गिरावट के साथ 49,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Gold Price Today : यदि आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो इसकी कीमत पर एक बार नजर जरूर डाल लें. जी हां… हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में सप्‍ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोना 158 रुपये की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 158 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 7,335 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.31 प्रतिशत घटकर 1,700.50 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 293 रुपये की गिरावट के साथ 49,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 50,263 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,075 रुपये टूटकर 54,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,401 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में गुरुवार को आयी गिरावट को प्रतिबिंबित करते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 293 रुपये की गिरावट आ गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,703 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.23 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.

इंदौर में सोना के भाव में तेजी

स्थानीय सर्राफा बाजार में सप्‍ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सोना के भाव में 175 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई. चांदी 800 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी. कारोबारियो के अनुसार मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे…

-सोना: 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम

-चांदी: 56400 रुपये प्रति किलोग्राम

-चांदी सिक्का: 750 रुपये प्रति नग

Also Read: Gold: क्या आपने खरीदा है गोल्ड, सोने में निवेश का बेहतरीन समय, बता रहे हैं एक्सपर्ट सुमित बगड़िया
रुपये के सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंचने से आयात हो जाएगी महंगी

आपको बता दें कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 80 रुपये के एकदम करीब पहुंचने से कच्चे तेल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों तक का आयात, विदेशी शिक्षा और विदेश यात्रा महंगी होने के साथ ही महंगाई की स्थिति और खराब होने की आशंका है. इसका असर सोने पर भी देखने को मिल सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें