16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार! सोने-चांदी की कीमतें नए शिखर पर, जानें आज के ताजा रेट

Gold-Silver Price: 7 अक्टूबर 2025 को सोना और चांदी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. IBJA के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹1,19,249 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी ₹1,48,833 प्रति किलो के पार पहुंची. कमजोर रुपया और वैश्विक अनिश्चितता से निवेशकों का रुझान बढ़ा है.

Gold-Silver Price: सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेज उछाल देखा जा रहा है. भारत में यह दोनों कीमती धातुएं एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना रही हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का भाव ₹2,295 की बढ़त के साथ ₹1,19,249 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी ₹3,223 उछलकर ₹1,48,833 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में नए शिखर पर सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में सोना ₹2,700 की तेजी के साथ ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹1,22,700 प्रति 10 ग्राम पर रहा. यह उछाल विदेशी बाजारों में निवेश की बढ़ती मांग और रुपये की कमजोरी के कारण आया. इस साल अब तक सोने में 65.04% की वृद्धि दर्ज की गई है. दिसंबर 2024 में यह ₹78,950 प्रति 10 ग्राम था, जो अब ₹1,23,300 प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है.

चांदी भी उछली, ₹1.57 लाख प्रति किलो पर पहुंची

सोने की तरह चांदी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. सोमवार को यह ₹7,400 बढ़कर ₹1,57,400 प्रति किलो पर पहुंच गई. दिसंबर 2024 में चांदी ₹89,700 प्रति किलो थी, यानी चालू वर्ष में 75.47% की जबरदस्त तेजी आई है.

आज के ताजा सोना-चांदी रेट (7 अक्टूबर 2025)

शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट₹1,19,249 / 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,18,771 / 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,09,232 / 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹89,437 / 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹69,761 / 10 ग्राम
चांदी 999₹1,48,833 / किलो

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

वैश्विक बाजारों में भी सोने और चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.

  • हाजिर सोना: $3,949.58 प्रति औंस (2% की बढ़त)
  • चांदी: $48.75 प्रति औंस (1% से अधिक तेजी)
  • दिसंबर वायदा सोना: $3,973.60 प्रति औंस
  • चांदी वायदा: $48.58 प्रति औंस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, सोना नए रिकॉर्ड पर इसलिए पहुंचा है क्योंकि निवेशक इसे सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं. अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप होने की आशंका और डॉलर की कमजोरी ने सोने की मांग को और बढ़ाया है. इसके अलावा, वैश्विक महंगाई, भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से भी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है.

Also Read : मंगलवार 7 अक्टूबर को बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या कहती है आरबीआई की लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel