Gold Price Today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जारी है. इस कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. ब्लूमबर्ग ने बताया कि सोना 3% बढ़कर 3,175.07 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो महीने की शुरुआत में पहुंची पिछली ऊंचाई को पार कर गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 3.2% बढ़कर 3,177.5 डॉलर पर बंद हुआ. हाजिर चांदी 0.5% गिरकर 30.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 0.5% गिरकर 932.41 डॉलर पर आ गया और पैलेडियम 1.4% गिरकर 918.45 डॉलर पर आ गया.
बाजार ट्रंप प्रशासन की लगातार आगे-पीछे की टैरिफ योजना से प्रभावित हुए हैं. यूबीएस ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट में कमोडिटीज और एशिया प्रशांत मुद्राओं के प्रमुख डोमिनिक श्नाइडर का रिएक्शन आया है. उन्होंने ब्लूमबर्ग टीवी को बताया, “हम सोने के लिए काफी पॉजिटीव बने हुए हैं.”
अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट
बुधवार, 9 अप्रैल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अधिकांश देशों को टैरिफ़ से छूट दिए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई. एसएंडपी 500 में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,746 अंक की गिरावट आई. दोपहर तक नैस्डैक कंपोजिट में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई. एफबीबी कैपिटल पार्टनर्स के माइकल बेली ने ब्लूमबर्ग से कहा, “निवेशक अब सचेत हो रहे हैं और उन्हें एहसास हो रहा है कि अमेरिका-चीन के बीच ‘फूड फाइट’ शायद बेहतर होने से पहले और भी बदतर हो जाएगा.” उन्होंने कहा कि हम इस तथ्य को समझ रहे हैं कि 10% बेस टैरिफ से नुकसान हो सकता है. 90 दिन की छूट है. फिर हाई टैरिफ़ का दर्द वापस आ सकता है. चीन इसका डटकर मुकाबला कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Dream 11 पर 5 लाख गंवा चुके झारखंड के इस शख्स की लगी लॉटरी, GT vs RR के मैच में जीता 3 करोड़ रुपये
टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका आमने–सामने
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि वह अपने व्यापक टैरिफ उपायों को 90 दिनों के लिए रोक रहे हैं, जिनकी घोषणा उन्होंने 2 अप्रैल को अधिकांश देशों के लिए की थी. हालांकि, उन्होंने चीन पर घोषित टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया, जिससे विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टकराव और बढ़ गया. गुरुवार को व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि चीन पर कुल टैरिफ 145% है, जिसमें फेंटेनाइल के कारण लगाया गया 20% टैरिफ भी शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.