21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Today : सोना सस्ता हुआ या महंगा ? जानें आज का भाव

Gold Price Today: इससे पिछले कारोबार में सोना 46,450 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आया था. इस हिसाब से देखें तो बुधवार की तुलना में सोने की कीमतें 350 रुपये प्रति दस ग्राम तक महंगी हुई हैं.

Gold Price Today : यदि आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी कीमत पर नजर जरूर डाल लें. जी हां…सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज की गयी है. गुड रिटर्न वेबसाइट की मानें तो गुरुवार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में थोड़ी उछाल देखने को मिली है. 22 कैरेट वाले शुद्ध सोने की की कीमत 350 रुपये की उछाल के साथ 46,800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आज पहुंचा. इससे पिछले कारोबार में सोना 46,450 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आया था. इस हिसाब से देखें तो बुधवार की तुलना में सोने की कीमतें 350 रुपये प्रति दस ग्राम तक महंगी हुई हैं.

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क देने का काम किया गया है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित आपको नजर आयेगा. गौर हो कि ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बाजार में मिलता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते नजर आते हैं. यदि आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध आपको मिलेगा.

Also Read: Bank Holidays List August: अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले सभी जरूरी काम, देखें पूरी लिस्‍ट
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर जानें

22 और 24 कैरेट सोने के अंतर को आइए यहां जानते हैं. दरअसल 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण बनाये जाते हैं. वहीं 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. खास तौर पर यह आपका जानना जरूरी है कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना ग्राहकों को उपलब्‍ध कराते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel