Gold Price Today: दिवाली और धनतेरस से पहले कीमती धातुओं के बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ‘धनतेरस’ से पहले खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की भारी त्योहारी खरीदारी के कारण सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखी जा रही है.
सोना पहली बार 1.3 लाख रुपये के पार
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,850 रुपये की बड़ी बढ़त के साथ पहली बार 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. पिछली सत्र में इसका भाव 1,27,950 रुपये था. इसी तरह 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 2,850 रुपये चढ़कर 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार, धनतेरस और शादी-ब्याह के सीजन से पहले आभूषण विक्रेताओं की भारी खरीदारी ने बाजार में सोने के दाम को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
चांदी भी 1.85 लाख रुपये प्रति किलो के पार
सोने के साथ-साथ चांदी के भावों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला. चांदी के दाम 6,000 रुपये की वृद्धि के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. यह लगातार पांचवें दिन की बढ़त है. पिछली सत्र में चांदी का भाव 1,79,000 रुपये प्रति किलो था. विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक मांग में वृद्धि और त्योहारी सीजन की खरीदारी ने चांदी के भाव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
रुपये की कमजोरी और वैश्विक बाजार का असर
व्यापारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया. मंगलवार को रुपया 12 पैसे टूटकर 88.80 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. इससे आयातित सोने की लागत बढ़ गई, जिसका सीधा असर घरेलू दामों पर पड़ा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना दिन में पहले 4,179.71 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छूने के बाद 4,140.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि हाजिर चांदी 53.54 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड के बाद गिरकर 51.36 डॉलर पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund KYC: म्यूचुअल फंड का ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे कराएं केवाईसी? ये है आसान तरीका
त्योहारी मांग ने दी तेजी को रफ्तार
धनतेरस और दिवाली की खरीदारी से बाजार में मांग तेजी से बढ़ी है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में शादी-ब्याह के सीजन के चलते सोना-चांदी के दामों में और मजबूती देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

