13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Fund KYC: म्यूचुअल फंड का ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे कराएं केवाईसी? ये है आसान तरीका

Mutual Fund KYC: म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले KYC प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है. यह प्रक्रिया निवेशक की पहचान सत्यापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करती है. आप म्यूचुअल फंड KYC ऑनलाइन डिजिलॉकर और CAMS वेबसाइट के माध्यम से या ऑफलाइन फॉर्म भरकर पूरी कर सकते हैं. ऑनलाइन तरीका तेज़ और आसान है, जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन जरूरी होता है. अपनी KYC स्थिति जानने के लिए बैंक ऐप या CAMS वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें और निवेश प्रक्रिया को सुरक्षित बनाएं.

Mutual Fund KYC: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको KYC यानी अपने ग्राहक को जानें प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसे सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निवेश करने से पहले पूरा करना होता है. बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्था सेबी (SEBI) ने यह नियम इसलिए बनाया है, ताकि निवेशकों की सुरक्षा हो और निवेश प्रक्रिया में धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग या पहचान की चोरी जैसी समस्याओं से बचा जा सके.

KYC प्रक्रिया के दौरान आपको अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं. यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि आपका निवेश सुरक्षित और सही तरीके से किया जा रहा है. अगर आपने अभी तक म्यूचुअल फंड KYC पूरी नहीं की है या आपकी KYC जानकारी अपडेट करनी है, तो उसकी जानकारी रख लेना चाहिए. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

म्यूचुअल फंड के लिए KYC क्यों जरूरी है?

KYC हर तरह के बैंकिंग और निवेश लेनदेन के लिए जरूरी है। म्यूचुअल फंड निवेश में KYC एक सत्यापन प्रक्रिया है. यह बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को यह सुनिश्चित करने में मदद करती है.

  • निवेशक की पहचान सही है.
  • निवेशक का पता और अन्य व्यक्तिगत विवरण सत्यापित हैं.
  • निवेशक को धोखाधड़ी या गैरकानूनी लेनदेन से बचाया जा सके.

इस प्रक्रिया के बिना, कोई भी निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं कर सकता.

म्यूचुअल फंड KYC कैसे पूरी करें

निवेशक दो तरीके से KYC पूरी कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन शामिल है.

ऑनलाइन प्रक्रिया

आजकल डिजिटल माध्यम से KYC पूरा करना सबसे आसान तरीका है. कई बैंक और वित्तीय संस्थान ई-केवाईसी की सुविधा देते हैं.

  • मोबाइल ऐप के जरिए KYC: आप अपने मोबाइल पर संबंधित बैंक के ऐप में लॉगिन करें.
  • निवेश टैब में जाएं और ‘म्यूचुअल फंड’ चुनें.
  • अगर आपने अभी तक KYC पूरी नहीं की है, तो ‘Complete MF KYC’ विकल्प दिखेगा.
  • इस पर क्लिक करें और आपको CAMS वेबसाइट पर भेजा जाएगा.
  • डिजिलॉकर में लॉगिन करें और अपना KYC पूरा करें।

इस दौरान आपका आधार नंबर और पैन कार्ड सत्यापित किए जाएंगे. CAMS आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP भेजेगा. OTP सत्यापित होने के बाद आपका KYC आम तौर पर 3-4 कार्यदिवसों में पूरा हो जाएगा.

ऐसे चेक करें KYC स्टेटस

  • अपने बैंक के मोबाइल ऐप में लॉगिन करें.
  • निवेश टैब में जाएं और ‘म्यूचुअल फंड’ चुनें.
  • ऊपरी बाएं कोने में मेनू पर क्लिक करें.
  • Check MF KYC Status पर क्लिक करें.
  • अगर KYC सत्यापित नहीं है, तो CAMS वेबसाइट पर भेजा जाएगा.
  • डिजिलॉकर में लॉगिन करें और KYC सत्यापित करें.
  • सत्यापन के बाद आपकी KYC स्थिति आम तौर पर 4-5 कार्यदिवसों में अपडेट हो जाएगी.

ऑफलाइन प्रक्रिया

अगर आप डिजिटल KYC नहीं कर सकते, तो आप ऑफलाइन KYC प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • फॉर्म डाउनलोड करें और उसे सही तरीके भरें.
  • किसी केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA) से यूनिफॉर्म KYC आवेदन पत्र लें.
  • आवश्यक विवरण भरें.
  • व्यक्तिगत सत्यापन (IPV): आईपीवी किसी बैंक, एएमसी या RTA के प्रमाणित कर्मचारी द्वारा किया जाता है.
  • कर्मचारी आपके मूल दस्तावेजों (आधार, पैन कार्ड) की जांच करेगा.
  • दस्तावेज जमा करें: भरे हुए फॉर्म और दस्तावेज किसी भी अपने बैंक शाखा या एएमसी/केआरए कार्यालय में जमा करें.
  • केआरए दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और KYC पूरी होने की पुष्टि करेगा.
  • दस्तावेज जमा करने के 10 दिनों के भीतर KYC स्टेटस अपडेट हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Superwood: दरवाजे-खिड़कियों को चाट नहीं पाएगा दीमक, अमेरिकी कंपनी ने पेश की सुपरवुड

म्यूचुअल फंड केवाईसी कराना जरूरी

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए KYC प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है. आधार-आधारित डिजिटल KYC सबसे तेज और आसान तरीका है. अगर आपकी KYC स्थिति पंजीकृत या होल्ड पर है, तो इसे आधार के जरिए अपडेट करना चाहिए. यह सुनिश्चित करेगा कि आप निर्बाध रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकें और आपके निवेश सुरक्षित रहें.

इसे भी पढ़ें: भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel