16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Today : सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, चांदी की कीमत हुई कम

Gold Price Today : धनतेरस से पहले सोना 3,200 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. इस बीच चांदी की कीमत फिसली है. धनतेरस से पहले ही सोना बहुत महंगा होता नजर आया.

Gold Price Today: धनतेरस से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा दुकानों की जोरदार खरीदारी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी जानकारी दी. वहीं, चांदी की कीमत में 7,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

पिछले सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, 99.5% शुद्ध सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. यह गुरुवार को 1,31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

बिक्री की उम्मीद में स्टॉकिस्टों ने अधिक खरीदारी की

कारोबारियों के अनुसार, त्योहारों में ज्यादा बिक्री की उम्मीद में स्टॉकिस्टों ने सोने और चांदी की खरीदारी की. इस साल धनतेरस शनिवार को, यानी आज और दिवाली सोमवार को है. धनतेरस पर कीमती धातुएं खरीदना शुभ माना जाता है. मौसमी मांग के अलावा निवेशकों और केंद्रीय बैंकों की सुरक्षित निवेश खरीद ने भी कीमतों को बढ़ावा दिया और समर्थन दिया है.

क्या कहते हैं बाजार के जानकार

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी शोध विशलेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने ने मजबूत लाभ के साथ अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा. अमेरिकी सरकार के वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कई विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाउन) और 99 से नीचे डॉलर सूचकांक ने सर्राफा में सुरक्षित निवेश प्रवाह का समर्थन जारी रखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निरंतर अनिश्चितता और आंकड़े जारी होने में देरी के कारण निवेशकों का झुकाव एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर है. जब तक जोखिम की भावना कमजोर रहेगी, तब तक तेजी बरकरार रहने के कारण सोना ऊंचा रहने की संभावना है.’’

यह भी पढ़ें: Gold Price : दिवाली 2026 तक सोने की कीमत पहुंच सकती है ₹1.5 लाख तक

चांदी की कीमत में गिरावट

चांदी की कीमत में गिरावट आई और यह 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गई, जबकि गुरुवार को यह 1,84,000 रुपये थी. वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 4,303.73 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो 0.52% या 22.39 डॉलर गिरावट है. हाजिर चांदी 1.32% घटकर 53.43 डॉलर प्रति औंस रही, जो हाल ही में 54.48 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर तक पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: धनतेरस के पहले सोने के भाव में भारी उछाल, 10 ग्राम गोल्ड का रेट सुनकर चौंक जाएंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel