Gold Price Today : दिवाली और धनतेरस का त्योहार कुछ दिन के बाद है. इस त्योहार में लोग सोना–चांदी खरीदना पसंद करते हैं. सोना–चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इस बीच बाजार में सोने का भाव लगातार चढ़ रहा है. मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव गुरुवार को 1,28,395 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
बाजार के विशेषज्ञ कहते हैं कि दुनिया भर की राजनीति और व्यापार की परेशानियों की वजह से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, इसलिए निवेशक अब अपने पैसे को सुरक्षित जगहों पर लगाना पसंद कर रहे हैं. इस वजह से पीली धातु का रेट बढ़ता जा रहा है.
1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के आल टाइम हाई पर सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 1,185 रुपये या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,28,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 977 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 1,29,380 प्रति 10 ग्राम के अब तक के हाई लेवल पहुंच गई.
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: दिवाली से पहले रॉकेट बन गया सोना, चांदी ने रचा नया इतिहास! जानें क्या है ताजा भाव?
चांदी में भी तेजी नजर आई
इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,454 रुपये या 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई. इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 2,699 रुपये या 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर रही.
सोना व चांदी की कीमतें नए उच्च स्तर पर
दुनिया भर में सोना और चांदी की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. दिसंबर में सोने की कीमत रिकॉर्ड 4,254.80 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. चांदी की कीमत भी 52.86 डॉलर प्रति औंस के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई. निवेशक सुरक्षित संपत्ति में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

